How to make 200 Watt Inverter in Hindi

दोस्तों आज हम एक 200 watt Inverter बनाना सीखेंगे ये इन्वर्टर आप के बहुत काम आ सकता है अगर आप गॉव या शहर से दूर रहते है और वहां बिजली की बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। तो आप इसे जरूर बनाये इसे बनाना बहुत ही आसान है बस मै जो बता रहा हु वो आप करते जाये और इसमें ज्यादा कनेक्शन भी नहीं करना पड़ेगा।
पहले मै जो निचे इसमें लगने वाले पार्ट्स का लिस्ट दे रहा हु इसे क्लिक कर आप इसे ले सकते है।

Inverter Parts link

200 Watt Inverter को बनाने के लिए पहले तो PCB से दो तार निकालेंगे और वो दो तार पीसीबी के लगा बड़े वाले ट्रांसिस्टर के कलेक्टर से निकलेगा दोनों तर को दोनों ट्रांसिस्टर के कलेक्टर से निकालने के बाद उस दोनों तार को हमने जो 12 volt का ट्रांसफार्मर लिया है उसके 12 वाले दोनों टर्मिनल पैर जोड़ देंगे और दूसरे वाले तार को भी दूसरे 12 वाले टर्मिनल पैर जोड़ेंगे।

अब हम 12 VOLT की बैटरी से +12 VOLT निकाल कर ट्रांसफार्मर के कॉमन टर्मिनल से जोड़ेंगे और यहीं से एक तार स्विच के द्वारा पीसीबी के एक डायोड पर जायेगा आप निचे के सर्किट डाइग्राम में देख सकते है।

200 watt inverter

अब सारा कनेक्शन होने के बाद बैटरी का नेगिटिव तार को भी हमे जोड़ना है ये नेगिटिव तार PCB के नेगिटिव सेक्शन में जोडना है अगर आपको नहीं पता चल रहा है तो आप सर्किट डाइग्राम को देख सकते है।

अब एक काम और हमे करना है ट्रांसफार्मर से आउटपुट निकलना है इसे निकालने के लिए दो तर की जरुरत है और ये दोनों तार को क़िसी 5 pin सॉकेट से जोड़ देंगे और दूसरी तरफ वाला तर ट्रांसफार्मर के उस दो पीन से कनेक्ट करेंगे जहा से 220 volt आउट हुआ है अगर समज में आये तो निचे के वीडियो में आप देख सकते है।

अब अगर इसके साथ बैटरी चार्जर भी बनाना चाहते है तो निचे में एक सर्किट डाइग्राम दे रहा हु। उसमे 200 Watt Inverter के साथ 12 Volt का battery charger भी लगा है उसे भी आप देख सकते है।

200 watt inverter with battery charger

निष्कर्ष

आशा करता हु की मैने जो आप लोगो 200 Watt Inverter के बारे में बताया वो आप लोगो को समझ में आ गया होगा अगर अगर ठीक लगा तो ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि औरो को लाभ मिल सके धन्यवाद्।

Exit mobile version