Auto cut 12 volt Battery Charger circuit

दोस्तों आज हम लोग Auto cut 12 volt Battery Charger बनाना सीखेंगे आपने बहुत सारे चार्जर बनाए होंगे लेकिन उन Charger में यह फैसिलिटी नहीं होती है कि हम बैटरी को over charge होने से बचा सके

Battery over charge होने से आपको पता है की हमारे बैटरी को क्या क्या नुकसान हो सकता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अगर हम battery को जरूरत से ज्यादा चार्ज कर देंगे तो हमारी बैटरी में लगे cell खराब हो जाएंगे और बैटरी हमारा भूल जाएगा जिससे बैटरी की लाइफ कम हो जाएगी और बैटरी हमारा खराब हो जाएगा

चलिए जानते हैं दोस्तों यह Battery charger किस तरह से काम करता है सबसे पहले हम यह जानते हैं कि बैटरी चार्ज कैसे होता है किसी भी बैटरी को चार्ज करने के लिए उस बैटरी के वोल्टेज से 2 बोल्ट हमें ज्यादा देना पड़ता है और जब बैटरी फुल चार्ज हो जाता है तब उसका वोल्टेज उस battery से ज्यादा हो जाता है मान लीजिए हमारे पास 12 वोल्ट की बैटरी है और हम इसे चार्ज कर रहे हैं जब यह फूल चार्ज हो जाएगा तब इसका वोल्टेज 13.5 volt लगभग हो जाएगा अब इसी वोल्टेज पर हमारा सर्किट काम करेगा और बैटरी चार्जर का output बंद कर देगा 

अगर आप इस सर्किट को बनाना चाहते हैं तो मैं नीचे इसमें लगने वाले सारे सामान की जानकारी दे रहा हूं उस पर क्लिक करके उस सामान को आप खरीद सकते हैं

Auto cut 12 volt Battery Charger का सामान यहाँ से खरीदे

Auto cut 12 volt Battery Charger बनाने की विधि

सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेने के बाद आप किसी भी PCB के ऊपर इसे असेंबल करके तैयार कर ले इसे बनाने के लिए मैं नीचे Automatic 12 volt Battery Charger का Circuit Diagram भी दे रहा हूं आप इस डायग्राम की मदद से इसे आसानी से बना सकते हैं

Auto cut 12 volt Battery Charger circuit
Auto cut 12 volt Battery charger circuit diagram

इसे बनाने के बाद हम उसे टेस्ट करेंगे उसके लिए हम उसके ट्रांसफॉर्मर मैं 220 volt AC सप्लाई देंगे और उसके बाद चार्जर के आउटपुट वोल्टेज चेक करेंगे output में हमें 12 volt की सप्लाई मिलनी चाहिए अब इस charging output में जो बैटरी आप चार्ज करना चाहते हैं उसे लगाएंगे यहां पर आप positive और negative को देखकर ही लगाएं इसे लगाने के बाद इससे हम बैटरी के आउटपुट में वोल्टेज को चेक करेंगे अगर बैटरी आपका पूरा चार्ज होगा तो 12 वोल्ट से अधिक दिखाई देगा लगभग 13.5 इस voltage पर हमें सर्किट डायग्राम में लगे 10k  के  प्रीसेट को घुमाना है जब तक हमारा रेड कलर का एलईडी जल ना जाए इसका मतलब यह हुआ कि हमारा बैटरी फुल चार्ज है इससे चार्जिंग सेक्शन कट ऑफ हो जाएगा 

इन्हें भी पढ़ सकते है

अगर बैटरी बिल्कुल डिस्चार्ज है तब उस स्थिति में हमें चार्जिंग में लगा कर फुल चार्ज होने तक इंतजार करना पड़ेगा और जब फुल चार्ज हो जाए तब चार्जर के आउटपुट में हमें फिर से वोल्टेज को चेक करना पड़ेगा अगर वोल्टेज 13 पॉइंट 5 के लगभग होता है तब उसी स्थिति में प्रीसेट को घुमा कर  चार्जिंग सेक्शन को बंद करना पड़ेगा इस तरह से हमारा automatic 12 volt battery charger काम करेगा

चार्जर सर्किट को बनाने के लिए मैं एक वीडियो भी दे रहा हूं  इसे देखकर भी आप इसे आसानी से बना सकते हैं

 दोस्तों हमारा यह आर्टिकल Auto cut 12 volt Battery Charger आप लोगों को कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप लिथियम बैटरी चार्जर बनाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर उसका आर्टिकल दिया गया है उसे भी आप देख सकते हैं 

1 thought on “Auto cut 12 volt Battery Charger circuit”

Comments are closed.