IC 555 से बनाये Moisture Sensor

नमस्कार दोस्तों  आज हम इस ट्यूटोरियल में, हम 555 IC का उपयोग करके एक साधारण (Moisture Sensor) नमी सेंसर का प्रोजेक्ट  बनाना सीखेंगे । यह सर्किट नमी का पता लगाएगा और आपको सूचित करने के लिए बजर और एक एलईडी को सक्रिय करेगा। इसमें आप अकेले लगाकर किसी भी एसी/डीसी उपकरण को इस सर्किट से नियंत्रित  कर सकते हैं। यह सर्किट 555 टाइमर आईसी से बनाया गया है तो चलिए इस सर्किट को बनाना चालू करते हैं

इसे बनाने के लिए दोस्तों जितने भी Electronic components इसमें इस्तेमाल किए गए हैं उसका पूरा डिटेल मैं नीचे दे रहा हूं उस पर आप क्लिक करके उस कंपोनेंट्स को ले सकते हैं

Moisture Sensor Electronic Components

Moisture Sensor Electronic ComponentsQuantity
Battery 9 volt1
DC Probes2
Resistor 390 ohm1
Variable resistor 15KΩ1
IC 5551
LED1
Piezo buzzer1
Relay1
Diode 40071

Moisture Sensor बनाने के लिए

इस सर्किट को बनाने के लिए  हमें एक छोटा सा पीसीबी का टुकड़ा लेना होगा और इस पीसीबी पर सारे कंपोनेंट्स नीचे दिए गए सर्किट डायग्राम के हिसाब से बैठा लेंगे इसके लिए मैं नीचे एक सर्किट डायग्राम दे रहा हूं उसे आप देख ले

इस सर्किट को चलाने के लिए हमें 9 वोल्ट से 12 वोल्ट की डीसी सप्लाई की जरूरत होगी और इस वोल्टेज को देने के बाद 555 आईसी के पिन नंबर 6 से और एक वायर ग्राउंड से जो हमने निकाला है उसे हम किसी भी मिट्टी में दोनों वायर को अलग-अलग अंदर में लगा देंगे और उस मिट्टी में थोड़ा सा पानी डालेंगे पानी डालने से क्या होगा  आईसी का 6 नंबर pin एक्टिव हो जाएगा और IC 555 के 3 नंबर pin पर सिग्नल भेजेगा जिसके कारण Buzzer और LED एक्टिव हो जाएगा और इस तरह से हमें संकेत मिलेगा की मिट्टी में नमी है या नहीं और जैसे ही नमी खत्म होगी Buzzer और LED बंद हो जाएगा 

तो दोस्तों हमारा यह प्रोजेक्ट (Moisture Sensor) आप लोगों को कैसा लगा आप हमें जरूर से जरूर कमेंट करके बताएं तो मिलते हैं अपने नए टुटोरिअल के साथ तब तक लिए धन्यवाद 

Exit mobile version