Proximity Sensor Security Alarm बनाना सीखे

नमस्कार दोस्तों आज के Proximity sensor security alarm में आपका स्वागत है इस आर्टिकल में मैं आपको सिखाऊंगा की सिक्योरिटी अलार्म को किस तरह से हम बना सकते हैं वह भी बिल्कुल आसान तरीके से इसे बनाकर अपने घर के दरवाजे में लगाकर अपने घर को चोरी से बचा सकते हैं इस सेंसर से आप बहुत से इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट में उपयोग कर सकते हैं इससे पहले के आर्टिकल Swipe hand sensor switch in Hindi में किया किया है

Parts list Proximity sensor security alarm

Step 1

तो चलिए अब बनाना शुरू करते हैं सबसे पहले इस सेंसर के बारे में जानना जरूरी है यह एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है जिसको एक माइक्रोकंटलर की मदद से ऑपरेट किया जाता है यह डिवाइस को चलाने के लिए min 5 वोल्टेज आवश्यकता है और अगर आप इसे 5 वोल्ट से ऑपरेट करेंगे तो आपको आउटपुट भी 5 वोल्ट ही मिलेगा और इसका max 24 वोल्ट है

इस सर्किट में जितना वोल्टेज आप इन करेंगे उतना ही वोल्टेज आउटपुट में मिलेगा इस सर्किट का आउटपुट करंट 3 amp का है और 72 watts का होगा इसमें आप 3 amp का लोड दे सकते हैं जैसे एलईडी बल्ब, डीसी मोटर जो 3 amp के अंदर आता हो

कुछ खास electronic projects प्रोजेक्ट आप के लिए

Step 2

अब बात करते हैं इसके डिस्टेंस की तो इसका डिस्टेंस 10 mm से लेकर 80 mm के बीच होगा इसके अंदर आप अपने हाथ को स्वाइप करके इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं और यह स्विच की तरह सेल्फ लॉक हो जाता है जब आप एक बार हाथ को स्वाइप करते हैं तो यह ऑन हो जाता है और ऑन ही रहता है जब तक कि आप इसे दूसरी बार स्वाइप ना कर दे अब बात करते हैं

इसके डिस्टेंस की तो इसका डिस्टेंस 10 mm से लेकर 80 mm के बीच होगा इसके अंदर आप अपने हाथ को स्वाइप करके इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं और यह स्विच की तरह सेल्फ लॉक हो जाता है जब आप एक बार हाथ को स्वाइप करते हैं तो यह ऑन हो जाता है और ऑन ही रहता है जब तक कि आप इसे दूसरी बार स्वाइप ना कर दे

Step 3

इस सेंसर में 2 इनपुट पिन है और दो और 15 है तो आउटपुट पीन में हमें एक बरजर को लगाना है लगाने से पहले यह आप जरूर देख लें कि जिस सेंसर बोर्ड में हम Buzzer लगाने जा रहे हैं उसका इनपुट और आउटपुट दिन कौन सा है आउटपुट पिन में हम Buzzer को लगाएंगे और Buzzer में भी पॉजिटिव और नेगेटिव का निशान होता है उसे जरूर देख लें अगर आप उसे उल्टा लगा देंगे तो वह काम नहीं करेगा आप इसे नीचे के इमेज में देख सकते हैं

Proximity sensor security alarm

इसे लगाने के बाद इसमें इनपुट 12 वोल्ट डीसी सप्लाई देना है क्योंकि Buzzer भी हमने 12 वोल्ट का यूज किया है अब इसके बाद हम इसे अपने दरवाजे के पास इस तरह से इंस्टॉल करेंगे कि दरवाजा सेंसर के बिल्कुल नजदीक से बंद हो उसके बाद हम इसे टेस्ट करेंगे

Proximity sensor security alarm opration

Proximity sensor security alarm का वीडियो यहां से देख सकते हैं

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज का यह लेख Proximity sensor security alarm आपको कैसा लगा है ना मजेदार प्रोजेक्ट वैसे आप भी बनाए और और लोगों को शेयर करें और अगर किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो आप इसके कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं