MCB क्या है और यह कैसे काम करता है

What is MCB and How it work तो दोस्तों आप लोग Electrical Fuses के बारे में तो जरूर जानते होंगे इसका इस्तेमाल हम ओवरलोड और short circuit से अपने उपकरण को बचाने के लिए करते हैं. लेकिन अभी के समय में Electrical Fuses की जगह पर MCB का इस्तेमाल हो रहा हैं क्योंकि यह फ्यूज से ज्यादा अच्छे तरीके से काम करती है.

MCB full form Miniature Circuit Breakers

MCB ELECTRICAL स्विच है जो कि फ्यूज की तरह भी काम करता है. जब किसी सर्किट में करंट की मात्रा ज्यादा हो जाती है तब एमसीबी अपने आप बंद हो जाती है. एमसीबी ओवरलोड के कारण बंद होने पर थोड़ी देर बाद में हम इसे दोबारा से चालू कर सकते हैं लेकिन फ्यूज को हमें बदलना पड़ता है जिसमें समय लगता है इसी कारण फ्यूज किस जगह एमसीबी को लगाया जाता है. तो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में What is MCB and How it work के बारे में पूरी जानकारी जा रहा हूँ

MCB Design एमसीबी की बनावट

तो दोस्तों अगर आपने कभी एमसीबी को खोलकर देखा है तो आपको इसके अंदर के बारे में तो पता होगा कि इसके अंदर कितने कॉन्पोनेंट लगे होते हैं लेकिन शायद उन सभी के नाम और उनके कार्य के बारे में आपको नहीं पता होगा तो नीचे आपको इसके अंदर इस्तेमाल होने वाले सभी कॉन्पोनेंट के नाम और उनके कार्य के बारे में बताया गया है.

MCB-inner-parts
What is MCB and How it work
  1. Supply Terminal
  2. Arc Chamber
  3. Body
  4. Magnetic Element
  5. Operating Knob
  6. Operating Mechanism
  7. Fixed Contact
  8. Bi-Metallic Strip
  9. Load Terminal
  10. Plunger
  11. Tripping Lever

इन सभी के मिलाने पर एक पूरी एमसीबी काम करती है तो नीचे आपको इसके कार्य करने का तरीका बताया गया है कि यह MCB कैसे किसी Trip होती है. और क्यों.

MCB Working यह कैसे काम करता है

ऊपर के फोटो में देखकर आपको समझ में आ गया होगा कि इस एमसीबी के अंदर क्या-क्या होता है नीचे आपको एक और डायग्राम दिखाया गया है जिसकी मदद से हम इसे और आसानी से समझ पाएंगे कि यह कैसे काम करता है.

how-work-MCB-working
What is MCB and How it work

MCB के अंदर दो तरह से Tripping होती है. लेकिन इन दोनों ट्रिपिंग के लिए एमसीबी में दो अलग अलग चीजें लगाई गई है. तो पहले हम बात करते हैं ओवर लोड होने पर एमसीबी कैसे ट्रिप होगी

MCB Overload Tripping

MCB में एक Bimetal Strip होती है जोकि दो धातुओं को मिलाकर बनाई जाती है जिनमें से एक धातु गर्म होने पर दूसरे के मुकाबले कम फैलती है. इसी कारण जब एमसीबी पर करंट बढ़ता है तब यह Bimetal Strip गर्म होने लगती है और जिसके कारण इसमें लगी एक धातु कम फैलती है. और दूसरी धातु ज्यादा फैलती है इसके कारण यह स्ट्रीप मुड़ ( Bend) हो जाती है. और मुड़ने के साथ साथ Tripping Lever को अपने साथ खींचती है जिसके कारण एमसीबी ट्रिप हो जाती है.

MCB Overload Tripping AKV Technical
What is MCB and How it work

एमसीबी किसी भी उपकरण में फॉल्ट आने पर भी ट्रिप हो जाती है अगर वह उपकरण अंदर से Short हो जाता है तब भी MCB ट्रिप हो जाती है. इसका कारण है इसके अंदर लगी Solenoid Coil जब शार्ट सर्किट होता है तब एमसीबी में लगी Solenoid Coil में बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड बनती है और यह इसके अंदर लगे Plunger को आगे की तरफ धकेलती है जिससे कि Tripping Lever भी इस धक्के से आगे चला जाता है और हमारी एमसीबी ट्रिप हो जाती है.

कुछ खास electronic projects आप के लिए

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि एमसीबी ओवरलोड और शार्ट सर्किट में कैसे काम करती है. एमसीबी को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा शार्ट सर्किट के समय होता है यह बहुत जल्दी कुछ ही मिली सेकंड में ट्रिप हो जाती है जिसके कारण हमारा नुकसान होने से बच सकता है

Types Of MCB In Hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं एमसीबी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक स्तर पर किया जाता है इसलिए इसे अलग अलग प्रकार का बनाया जाता है यह मुख्यतः पांच प्रकार की होती है, जिन की सूची नीचे दी गई है.

B – Type MCB

अगर किसी एमसीबी का फुल लोड करंट 10 एपियर है और वह Type-B एमसीबी है तो अगर उसके अंदर से 30 से 50 एपियर करंट Flow हो जाता है तो वह एमसीबी ट्रिप हो जाएगी,

C – Type MCB

और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एपियर है तो वह 50 से 100 एपियर करंट Flow होने पर Trip हो जाएगा.

D – Type MCB

और इसी प्रकार अगर TYPE-D का एमसीबी है और उसका फुल लोड करंट 10 एपियर है तो वह 100 से 200 एपियर करंट Flow होने पर Trip हो जाएगा.

K – Type MCB

और इसी प्रकार अगर TYPE- K का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एपियर है तो वह 100 से 150 एपियर करंट Flow होने पर Trip हो जाएगा.

Z – Type MCB

और इसी प्रकार अगर TYPE-C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 ऐपियर है तो वह 20 से 30 एपियर करंट Flow होने पर Trip हो जाएगा.

घरेलू उपकरण पर इस्तेमाल की जाने वाली एमसीबी

Sr. No.उपकरणसिंगल फेज Wattएमपी करंट रेटिंगएमसीबी का प्रकार
1रेफ्रिजरेटर165 लीटर का1.6 एंपियरG Type
285 लीटर काG Type
2वाशिंग मशीन300 Watt2.0 एंपियरL Type
1300 Watt7.0 -75 एंपियरL Type
3रूम हीटर1000 Watt6 एंपियरL Type
2000 Watt10 एंपियरL Type
4वाटर हीटर1000 Watt6 एंपियरL Type
2000 Watt10 एंपियरL Type
5विद्युत प्रेस750 Watt5 एंपियरL Type
1250 Watt7.5 एंपियरL Type
6इलेक्ट्रिक केतली1500 Watt10 एंपियरL Type
7माइक्रोवेव ओवन750 Watt5 एंपियरL Type
8ओवन और ग्रिल1750 Watt10 एंपियरL Type
9एयर कंडीशनर1 Ton-1.5Kw10 एंपियरG Type
1 Ton-2.5Kw16 एंपियरG Type

MCB लगाने के फायदे

  • एमसीबी एक ऑटोमेटिक स्विच ऑफ होने वाला सर्किट है जोकि सर्किट में ओवरलोड करंट और शार्ट सर्किट के कारण अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है. और यह फ्यूज के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है.
  • एमसीबी को हम ट्रिप होने के बाद दोबारा चला सकते हैं लेकिन अगर फ्यूज एक बार जलने के बाद में उसकी जगह नया फ्यूज लगाना पड़ता है.
  • अगर हमारी एमसीबी बार-बार ट्रिप होती है तो उसे हम फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर उसकी जगह फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए तो उसे बार-बार बदलना पड़ेगा जिसके लिए काफी समय लगता है और बार-बार इसके पैसे लगते हैं.
  • एमसीबी का इस्तेमाल फ्यूज के मुकाबले बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है.

हमने इस पोस्ट में आपको What is MCB and How it work की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो.