IR Remote Control for Fan & Light in Hindi

दोस्तों आज का जो प्रोजेक्ट है वह IR Remote Control for Fan & Light के ऊपर है इस रिमोट कंट्रोल से आप किसी भी ऐसे उपकरण जो 220 वोल्ट पर चलता है उसे आसानी से चला सकते हैं और इसे बनाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है इसे आप किसी भी रिमोट से चला सकते हैं इसे बनाने में जो भी पार्ट्स उपयोग किया गया है वह मैं नीचे दे रहा हूं उसे आप खरीद सकते हैं

IR Remote control Parts List

 IR Remote Control for Fan & Light को बनाने के लिए नीचे दिए गए सर्किट डायग्राम के हिसाब से सारे पार्ट्स को लगा ले वैसे मैं आपको बता भी देता हूं कैसे लगाना है पहले तो हम एक कैप्टीवेट सेंसर लेंगे और उस पर आईआर रिसीवर का पॉजिटिव और नेगेटिव का तार को कैप्टीवेट सेंसर से जोड़ देंगे

आईआर रिसीवर का आउटपुट पिन 1 मेगा के रजिस्ट्रेशन से कैप्टीवेट सेंसर के टच पिन से कनेक्ट कर देंगे और फिर कैप्टीवेट सेंसर के तीनों पीनों से नेगेटिव पॉजिटिव और आउटपुट से 3 तार जोड़ कर निकाल लेंगे

Simple remote control circuit
IR Remote Control for Fan & Light circuit diagram

उसके बाद एक 5 वोल्ट का रिले मोटूल लेंगे जिसमें तीन पिन होता है दो नेगेटिव और पॉजिटिव और एक ट्रिगर वोल्टेज के लिए कैप्टीवेट सेंसर का तीनों तार इन्ही तीनों से कनेक्ट होगा

अब हम इसमें 3 से 5 वोल्ट के अंदर वोल्टेज देकर इसे एडजस्ट कर लेंगे और फिर इस पर लोड देकर देखेंगे अगर लोड देने पर रिमोट काम नहीं करेगा तो इसमें वोल्टेज को कम कर इसे एडजस्ट कर लेंगे और फिर जितने वोल्टेज पर यह काम करेगा इतने वोल्टेज पर इसे छोड़ देंगे

Remote control Video

About the author

My name is Ajay Kumar I am a professional graphics designer and web developer and my hobbies is electronics and programming and I want to give you lote of ideas for electronic and home appliances and school projects

Comments are closed.