About

ajay kumar vishwakarma
Ajay Kumar Vishwakarma

About AKV Technical

दोस्तों मैं आप लोग को अपना छोटा सा परिचय देना चाहता हूं ।मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं और मेरा जन्म झारखंड प्रदेश में हुआ और जिस समय मैं 15 साल का था उस समय मैं हाई स्कूल में पढ़ा करता था यह बात 1990 की है उस समय रेडियो और टेप रिकॉर्डर का जमाना था। तो मेरे पास भी एक टेप रिकॉर्डर था और वह टेप रिकॉर्डर किसी कारणवश खराब हो गया था खराब होने के कारण मुझे लगा कि मैं इसे कैसे ठीक  करवाऊं फिर मेरे मन में एक विचार जन्म लिया और मैंने सोचा कि इससे खुद मैं ही क्यों न ठीक कर लु लेकिन वह मुझसे ठीक नहीं हो पाया इस कारण मैंने एक Electronics इंस्टीट्यूट में अपना नाम करण करवा लिया और 6 महीने तक अपनी ट्रेनिंग को जारी रखा ट्रेनिंग करने के बाद मैंने अपना एक इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान भी खोल लिया और उसमें खुद काम करने लगा और काम करते-करते मैं इतना पॉपुलर हो गया कि मेरे पास electronics का काम करवाने  के लिए लाइने लगी रहती थी ।

इस चीज को मैं लगभग 6 सालों तक किया उसके बाद में फ्रिज और ऐसी का काम सीखना चालू किया और इस काम को मैं लगभग 1 साल तक किया उसके बाद इस काम को छोड़ दिया क्योंकि मुझे सीखने का भूत सवार था और फिर से इलेक्ट्रॉनिक के लिए किसी और electronics इंस्टिट्यूट में नाम लिखवा लिया और उसके बाद मैं किसी बड़े शहर में अपने दुकान को चालू किया दुकान अच्छा चल रहा था।

इसी बीच कंप्यूटर आ गया जिस समय मैं इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करता था ये बात 1999 की है उस समय 486 कंप्यूटर हुआ करते थे उसी समय मैंने computer hardware की ट्रेनिंग कर ली और computer hardware का भी काम लगभग 5 सालों तक किया इसके बाद क्या हुआ दोस्तों इतनी सारी चीजें सीखने के बाद भी इस काम में इतनी आमदनी नहीं हो पाती थी जिससे कि मैं अपने घर को चला पाता ।

मैं बहुत निराश हो गया था फिर मेरे भाई ने मुझे सहयोग किया मेरा भाई एक ग्राफिक्स डिजाइनर है उसने मुझे 7 दिन के अंदर फोटोशॉप की ट्रेनिंग दी यह 7 दिन की ट्रेनिंग से मैं फोटो एडिटर बन गया और किसी फोटो स्टूडियो में काम करने लगा यह सिलसिला चलता ही गया 2003 में मैं एक कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम स्टार्ट किया था और अभी 2021 है यह है मेरी कहानी एक टेप रिकॉर्डर मिस्त्री से लेकर एक ग्राफिक डिजाइनर प्लस वेब डेवलपर की है ।

लेकिन यह काम करने के बाद भी दोस्तों मेरा जो पुराना काम था इलेक्ट्रॉनिक्स का ओ मेरे दिल से नहीं निकल पाया इसीलिए मैं घर में कुछ-कुछ इलेक्ट्रॉनिक का एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं और मैं चाहता हूं कि जो भी कला मेरे अंदर है वह आप लोगों को साझा कर सकें इसीलिए मैं अपने वेबसाइट akvtechnical.com के माध्यम से आप लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में जानकारी दे रहा हूं ।

अगर आदमी को कुछ कर दिखाने का जुनून सवार हो तो उसे कोई भी बाधा रोक नहीं सकती यही मेरे साथ हुआ और मैं किसी भी काम को बड़ी आसानी से कर लेता हूं ।

आशा करता हूं कि मेरा यह छोटा सा परिचय आप लोगों को अच्छा लगा होगा दोस्तों इस वेबसाइट को सपोर्ट करें और मेरा एक akvtechnical के नाम से Youtube चैनल भी है उसमें भी मैं बहुत सारे वीडियो डाल चुका हूं हो सके तो उसे भी आप सब्सक्राइब करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।