3 speed table fan connection के प्रोजेक्ट में आपका स्वागत है मैं यहां आपको टेबल फैन का वायरिंग किस तरह से किया जाता है और यह कैसे काम करता है बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि अगर टेबल फैन के अंदर से कोई वायर टूट जाए तो उसे कैसे और कहां पर जोड़ा जाए तो चलिए इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम समझने की कोशिश करते हैं नीचे मैं एक डायग्राम दे रहा हूं उसी के मदद से हम समझेंगे
3 Speed Table Fan Connection का सामान यहाँ से खरीदे
Table fan Regulator Resistance
सबसे पहले हम समझ लेते हैं रजिस्टेंस के बारे में रजिस्टेंस क्या काम करता है टेबल फैन में लगने वाला रजिस्टेंस 3 टर्मिनल का होता है और यह रजिस्टेंस अपनी कैपेसिटी के अनुसार टेबल फैन के करंट को कम करता है रजिस्टेंस का वाटेज मोटर के हिसाब से लगाया जाता है अधिकतर टेबल फैन में 40 वार्ड का ही रजिस्टेंस यूज करते हैं पहले यह रजिस्टेंस चीनी मिट्टी के प्लेट पर स्प्रिग वायर को लपेट कर बनाया जाता था लेकिन उसके बाद ग्रीन कलर के वायर वाऊंड रजिस्टेंस जो यूरेका, मैगानीन या कुछ अन्य मिश्रित धातु द्वारा बनाया जाता है और इसका गलनांक भी ऊंचा होता है तार को अवरोध पदार्थ जैसे पोर्सलिन सीमेंट या बैकलाइट की खोखली ट्यूब पर लपेटा जाता है तार के सिरों पर 3 टर्मिनल निकाला जाता है नीचे मैं एक इमेज दे रहा हूं उससे आपको पता चल जाएगा
टेबल फैन की स्पीड कैसे बढ़ाए | कौनसा capacitor टेबल फैन में इस्तेमाल करते है
टेबल फैन में electrolytic capacitor का यूज किया जाता है इसका वैल्यू मोटर के कैपेसिटी के हिसाब से होता है अधिकतर table fan में 2.5 mfd 400 volt में होता है यह खराब होने पर fan की स्पीड कम हो जाती है और कभी-कभी fan घूमता भी नहीं है अगर fan की स्पीड कम हो जाए तो इसे बदल कर fan की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है
टेबल फैन में रेगुलेटर स्विच का क्या काम है | What is the function of regulator switch in table fan
इस switch की मदद से टेबल फैन के स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं इस switch में 4 terminal होते हैं इन चारों terminal में से एक terminal को common होता है और बाकी 3 terminal रजिस्टेंस के कनेक्शन के लिए होता है इन तीनों terminal से रजिस्ट्रेंट्स वैल्यू का जो करंट होता है इसमें जाता है यह भी कई प्रकार का होता है लेकिन अधिकतर टेबल फैन में प्यानो टाइप स्विच का ही उपयोग किया जाता है पहले की table fan में रोटरी टाइप स्विच का यूज़ किया जाता था नीचे मैं इमेज दे रहा हूं उससे आपको पता चल जाएगा
Table fan connection circuit diagram
अब हम इसके सर्किट डायग्राम को समझ लेते हैं इस सर्किट डायग्राम में एक फैन रेगुलेटर स्विच लगा हुआ है जिसमें TP1 में एक सप्लाई दिया हुआ है और TP6 पर एक सप्लाई दिया हुआ है जो सीधा मोटर के क्वाइल के कॉमन में जाता है और मोटर से डायरेक्ट दो वायर निकलकर कैपेसिटर में जाता है TP3 और TP4 को आप देख सकते हैं और TP3 में रजिस्टेंस के और स्विच के TP2 से कनेक्ट होता है TP2 से ही दूसरी सप्लाई मोटर को दी जाती है TP1 में जब सप्लाई दी जाती है तो TP1 के राइट साइड वाले पिन 3 में वह सप्लाई आती है अगर सेकंड वाला स्विच को ऑन करते हैं
कुछ खास electronic projects प्रोजेक्ट आप के लिए
- How to repair mixer grinder in hindi
- Mobile charger adapter की मरम्मत कैसे करें
- DIY IR Remote control home automation in Hindi
तो वह सप्लाई रजिस्टेंस के थ्रू होता हुआ TP2 पर जाता है और मोटर को रेजिस्टेंस से कम किया हुआ वोल्टेज मिलता है जिसके कारण fan की स्पीड कम रहती है उसी तरह से अगर तीन नंबर बटन को प्रेस किया जाए तो TP1 का वोल्टेज पीन नंबर तीन से होता हुआ रजिस्टेंस की ओर जाता है और TP2 की मदद से मोटर को सप्लाई मिलती है और मोटर की स्पीड पहले की अपेक्षा थोड़ी सी ज्यादा होती है और मोटर की स्पीड पहले बटन की अपेक्षा तीसरे वाले बटन से स्पीड ज्यादा होती है अगर फोर्थ वाले बटन को दबाया जाए तो डायरेक्ट TP1 से TP2 की ओर वोल्टेज मिलती है और फैन की स्पीड हाई होती है वैसे आपको समझ में आ गया होगा कि यह किस तरह से काम करता है
3 Speed Table Fan Connection हिंदी में Video
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये आर्टिकल 3 speed Table Fan Connection आप को कैसा लगा अगर इस प्रोजेक्ट में आप को किसी भी तरह की परेसनी होती है या डायग्राम समझ में नहीं आता है तो मुझे आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर आप को पार्ट्स लेना है तो ऊपर में मैंने पार्ट्स का लिंक दिया है उस पर क्लिक कर आप पार्ट्स ले सकते है और अगर आप को किसी और प्रोजेक्ट की जरुरत हो तो मुझे कमेंट में लिख सकते है।