Timer Switch के इस आर्टिकल में आप लोगों का स्वागत है आज हम इस प्रोजेक्ट को बनाएंगे।
इस 555 Timer Circuit का उपयोग हम किसी भी electronic या electrical में (delay) सप्लाई को कुछ देर रुकने के लिए करते हैं जैसे एक electric Fan को लाइन देने के बाद हम चाहते हैं की वह 2 मिनट या उससे ज्यादा देर के बाद चालू हो तो हम इसके लिए 555 Timer Circuit का उपयोग करेंगे।
इसे हम दो तरह से बना सकते हैं पहला 555 आईसी से और दूसरा ऑडिनो माइक्रोकंट्रोलर से तो अभी हम आपको 555 आईसी से बना कर बताएंगे
Timer Switch पार्ट्स लिस्ट
- IC 555 – 1
- 100k – 2
- 10k – 1
- 470R – 2
- 100k VC -1
- 100/25 volt capacitor -1
- 104 PF – 1
- PCB board -1
- Red Led – 1
- Green LED – 1
- 12 volt Relay – 1
- BC 548 – 1
Timer Switch Delay Circuit बनाने की विधि
सारे पार्ट्स को हम ऊपर में पार्ट्स लिस्ट को क्लिक करके buy कर लेंगे और उसके बाद इन सारे पार्ट्स को सर्किट डायग्राम के अनुसार बोर्ड में लगाकर सोल्डरिंग कर लेंगे जिस तरह से नीचे के इमेज में दिखाया गया है।
Timer Switch Circuit Diagram
इसमें हमने जो IC 555 के Pin no. 7 और Pin no. 2 पर 100 k का रजिस्टेंस लगाया है उसके वैल्यू को बढ़ाकर Delay timer के time को बढ़ा सकते हैं लेकिन मैंने इसमें 100 k का एक वेरिएबल रजिस्टेंस भी उपयोग में लिया है जिसकी मदद से आप इसके Delay timer को अपने उपयोग के अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं।
555 टाइमर को हम किस तरह से चेक करेंगे
555 टाइमर को चेक करने के लिए बिना Relay amplifier बनाए चेक करना होगा अगर हमारा डिले टाइमर सही से काम कर रहा है तो उसके बाद ही हम रिले एंपलीफायर को बनाएंगे
इस सर्किट को चेक करने के लिए इसमें हमने दो एलईडी का यूज किया है एक ग्रीन है और दूसरा रेट है जब हम इसमें सप्लाई देंगे तो हमारा ग्रीन एलईडी जल जाएगा और इसमें हमने जो IC 555 के पिन नंबर 2 पर एक Switch का उपयोग किया है इस Push Switch को दबाने के बाद Green LED बंद हो जाना चाहिए और Red LED चालू हो जाना चाहिए
और कुछ मिनट बाद Red LED ऑटोमेटिक बंद हो जाना चाहिए और Green LED चालू हो जाना चाहिए तो हम समझेंगे कि हमारा 555 Timer काम कर रहा है उसके बाद हम इसमें 220 volt AC उपकरण को operate करने के लिए Relay amplifier बनाएंगे।
Timer Switch के लिए Relay Amplifier कैसे बनाएंगे
अब दोस्तों अगर हमारा 555 timer काम कर रहा है तो उसके बाद हम इसमें relay Amplifier को तैयार करेंगे इसमें हमने एक 12 वोल्ट का Relay उपयोग किया है और Relay को amplify करने के लिए एक ट्रांजिस्टर उपयोग किया है जिसका नंबर BC548 है। इसे आप ऊपर के Relay Amplifier circuit diagram देख सकते है।
Digital Delay Timer Relay Switch
Relay Amplifier circuit तैयार हो जाने के बाद A को A से और B को B से जोड़ देंगे ऊपर के 555 timer circuit diagram में इंडिकेटर किया हुआ है आप देख सकते है
पुरा सर्किट डायग्राम तैयार हो जाने के बाद इसे हम चेक करेंगे इस timer circuit को चालू करने के लिए डीसी 12 वोल्ट की जरूरत होगी जो हम किसी भी 12 वोल्ट के एडाप्टर से ले सकते हैं और रिले में एक 100 watt का Bulb करो सीरीज करके इसमें 220 वोल्ट एसी को देंगे
कुछ खास electronic projects आप के लिए
- Swipe hand sensor switch in Hindi
- Current detector circuit in Hindi
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
- ATtiny programmer baseboard
और दोस्तों इसमें आपको थोड़ी सी सावधानी रखी है क्योंकि इसमें हम 220 volt AC दे रहे हैं लाइन देने के बाद हमारा जो AC Bulb है वह बंद रहेगा और जैसे ही हम उस Switch को press करेंगे उसी समय हमारा AC Bulb चालू हो जाएगा और कुछ समय बाद वह पुण: बंद हो जाएगा उसके टाइमिंग को चेक करने के लिए हम अपने मोबाइल का उपयोग करेंगे मोबाइल में स्टॉपवॉच वॉच से इसके टाइमिंग को हम सेट कर सकते हैं
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल Timer Switch आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ठीक है दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल को पड़ा