दोस्तों आज हम Water level indicator sensor बनाएंगे क्योंकि दोस्तों अभी पानी की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है लोगों को आपने देखा ही होगा टंकी ओवरफ्लो होकर पानी घंटो तक बहता रहता हैं और इससे बहुत सारा पानी बर्बाद हो जाता है
तो दोस्तों क्यों ना हम एक ऐसा डिवाइस बनाएं जिससे हमें पता चल सके कि टंकी का पानी का लेवल कितना है और इससे यह पता कर पाए कि पानी अगर भरा है तो मोटर को बंद कर दें इसी परेशानी को देखते हुए मैंने यह एक डिवाइस बनाया है Water Level Indicator
Water level indicator sensor का सामान यहाँ से खरीदें
Water level indicator sensor बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए एक IC इस्तेमाल किया है जिसका नंबर है ULN2803 इस IC के पिन नंबर 11 से लेकर 17 तक के पीनो में सात एलईडी 1k registration की सहायता से लगाएंगे जिसमें एलईडी का नेगेटिव तार रजिस्टेंस के माध्यम से IC के पिनो में जाएगा और एलईडी का पॉजिटिव तार में एक जंपर वायर तार से सारे एलईडी को जोड़ेंगे इसे जोड़ने के बाद आईसी के पिन नंबर 18 पर एक बरजर लगाएंगे जिसका नेगेटिव वाला हिस्सा आईसी के पिन नंबर 18 से जुड़ेगा और पॉजिटिव वाला हिस्सा 12 volt पॉजिटिव सप्लाई से जुड़ेगा
Ultrasonic mist maker circuit हिंदी मे
अब एक रिबन वायर लेंगे और उसमें से आठ तार को काटकर अलग कर लेंगे सभी तारों को इस तरह से काटेंगे कि यह कर्म अनुसार छोटा बड़ा छोटा बड़ा होना चाहिए आप नीचे के चित्र में देख सकते हैं
फिर इन सभी तारो को आईसी के पिन नंबर 1 से 8 तक में इन तारों को जोड़ देंगे इसके बाद यह सारे तार पानी के अंदर डालेंगे और एक तार जिसमें एक 1k का रेजिस्टेंस लगाएंगे जिसका एक तार 12 volt पॉजिटिव सप्लाई में जाएगा और दूसरा तार से एक तार जोड़ कर पानी में डालेंगे
Short Circuit Protection device बनाना सीखें
फिर ic के पिन 9 में 12volt नेगेटिव और पिन 10 में 12 volt positive देंगे इस तरह से हमारा water lavel indicator काम करने के लिए तैयार हो जाएगा
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज का यह Water Level Indicator sensor का यह लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं ताकि हम आपके लिए और कुछ बेहतर कर सकें अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्त यारों में जरूर शेयर करें