Extension board connection करना सीखें

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Extension board connection में आप सभी का स्वागत करता हूँ आज हम स्विच बोर्ड का कनेक्शन करना सीखेंगे तो क्या आप इसके लिए तैयार है तो चलिए सुरु करते है दोस्तों इसे बताने से पहले मई आप सभी को कुछ बताना चाहता हूँ वो ये की आज का जो जमाना है बहुत मॉडर्न हो गया है

Extension board connection parts list

अगर आप छोटे छोटे काम के लिए किसी मैकेनिक खोजेगे तो आप के बहुत सारे पैसे बरबाद होंगे सिर्फ स्विच बोर्ड कनेक्शन की बात नहीं कर रहा हूँ बहुत सारे ऐसे उपकरण है जो हम सभी के घरो में इस्तमाल किये जाते है ऐसे उपकरणों को बनाने की जानकारी हमरे YouTube Channel Akvtechnical पर दिया गया गई

यहाँ पैर हम दो सॉकेट और दो स्विच का कनेक्शन करना सीखेंगे सॉकेट पहला का एक नंबर पिन और दूसरे सॉकेट का पहला पिन को आपस में कनेक्ट कर कॉमन काना लेंगे जो हमारा नूट्रल होगा और सॉकेट का खली पिन जो बच गया है उसे स्विच के पिन से जोड़ देंगे जैसा की आप निचे दिए गए डायग्राम में देख सकते है

Extension board connection
ac-connection of switch board

अब दोनों स्विच का बिच वाला पिन फेज के लिए कॉमन काना लेंगे और इसमें इनपुट लाइन का फेज कनेक्ट हो जायेगा आप चाहे तो निचे में जो वीडियो दिया गया है उसे भी देख सकते है

निष्कर्ष

अगर पूरा कनेक्शन हो जाये तो आप उसे चेक कर ले अगर कोई परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकते है अगर यह आर्टिकल ठीक लग रहा है तो आप ये आर्टिकल Extension board connection को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये