Hand Swipe light sensor using IC358 [Hindi]

आजकल दोस्तों तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है तो इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने एक डिवाइस बनाया है इस डिवाइस का नाम है Hand Swipe light sensor चलिए जानते हैं यह काम कैसे करता है। दोस्तों इस पर मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं इसमें जो सेंसर लगा हुआ है जब उसके ऊपर हाथ फिरेंगे तो उसमें लगा रिले ऑन हो जाएगा और उस रिले से लगा कोई भी उपकरण जो आप चलाना चाहते हैं वह चालू हो जाएगा और बंद करने के लिए फिर से उस सेंसर पर हाथ को फेरना पड़ेगा तो रिले ऑफ हो जाएगा और उसके साथ लगा हुआ उपकरण भी बंद हो जाएगा तो है ना कमाल की बात इस स्वीच को बिना छुए ऑन ऑफ कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि इस उपकरण को बनाने में कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स इस्तेमाल किया गया है नीचे में मैं इसका लिस्ट दे रहा हूं उस पर क्लिक करके आप इसे खरीद भी सकते हैं।

Hand Swipe light sensor पार्ट्स लिस्ट

इसे बनाने के लिए IC358 को PCB पर Circuit diagram के अनुसार सारे पार्टस को लगायेगे और IC 358 के पिन नंबर 1 से आउटपुट निकल लेंगे ।

अब एक touch sensor TTP223 लेंगे और इसे हम IC के PCB से ही 5 volt की supply दे देंगे और जो IC 538 के पिन नंबर 1 से आउटपुट निकल है उस आउटपुट में एक 1m का रेजिस्टेंस और एक IN4148 diode लगा कर इस TTP 223 के उपर एक खाली प्वाइंट है उस स्थान पर जोड देगें इसे आप नीचे दिए गए hand Swipe light switch के Circuit diagram मे देख सकते है।

Hand Swipe light Switch circuit diagram
Hand Swipe light Switch circuit diagram

TTP 223 के A पॉइंट और B पॉइंट को जरूर जम्परिंग करें सर्किट में मैंने मार्क कर दिया है

अब दोस्तो एक relay control के लिए circuit बनायेगें इसमें हम 5 वोल्ट करीले यूज करेंगे दोस्तों और इसे भी हम किसी भी पर लगा देंगे और इसमें जो वाइल वाला एरिया है दोस्तों उसके एक छोर पर 5 वोल्ट की सप्लाई देंगे और उसी छोर पर एक डायोड भी लगाएंगे दोस्तों और और इसके दूसरे छोर पर दोस्तों एक bc548 ट्रांसिस्टर का कलेक्टर पिन से कनेक्ट करेंगे और ट्रांसिस्टर का इंटर प्वाइंट को ग्राउंड करेंगे और ट्रांसिस्टर के बेस में TTP223 sensor का आऊट पुट जोड़ देंगे।

How to Operate proximity Sensor Switch

अब दोस्तों इस पीसीबी को चलाने के लिए 5 वोल्ट की सप्लाई IC 538 के 8 नंबर पीन में पॉजिटिव सप्लाई और आई सी के चार नंबर पिन में नेगेटिव सप्लाई देंगे और रिले से भी हमें दो कनेक्शन निकालना है दोस्तों तो रिले का जो commen point है उससे एक तार निकालेंगे और relay के on point से एक तार निकालेंगे जो हमारा सीरीज होता हुआ बल्ब में जाएगा 

How to make RFID LOCK

आईआर रिमोट टेस्टर बनाना सीखें | How to make IR Remote Tester

अब दोस्तों हम इसे टेस्ट कर लेते हैं टेस्ट करने के लिए सारे कनेक्शन को करने के बाद जब इस सेंसर के ऊपर से हाथ फेरने पर हमारा बल्ब ऑन हो जाएगा और फिर से दोबारा हाथ फेरने पर बल्ब अपने आप बंद हो जाएगा।

इसमें एक बात का ख्याल रखना है दोस्तों इस सेंसर को किसी काले टेप से कवर कर दें और इसे डायरेक्ट लाइट में इस्तेमाल ना करें नहीं तो यह सेंसर सही से काम नहीं करेगा। 

निष्कर्ष

तो दोस्तो हमारा यह लेख Hand Swipe light sensor आप लोगो को कैसा लगा जरूर कमेंट करके बताना हो सके तो अपने दोस्तो को भी इस लेख को शेयर करना।