Tesla Coil kaise banaate hai

दोस्तों आज हम बनाएंगे Tesla coil क्या आप इसे बनाना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं और इसे बनाना सीख लेते हैं इसे बनाने के लिए जो भी पार्ट्स और जो भी चीजें मैं बताऊंगा आपको उसको फॉलो करना है अगर आपने थोड़ी सी भी गलती की तो यह मैजिकल डिवाइस जिसे Tesla coil भी करते हैं यह काम नहीं करेगा। इसे बनाना भी बहुत आसान है आपने इसके बारे में बहुत सारे वीडियो देखे होंगे और वेबसाइट में भी पढ़ा होगा लेकिन सारे लोग सही तरीके से इसके बारे में नहीं बताया है क्योंकि मैंने भी कुछ वीडियो देखा और उसे देखकर बनाने की कोशिश की लेकिन नहीं बन पाया फिर मैंने इसमें कुछ टेक्निकल चीजें चेंज कर इसे बना लिया इसे बनाने के लिए सिर्फ हमें इलेक्ट्रॉनिक्स की दो सामान की जरूरत है नीचे मैं लिंक दे रहा हूं उस लिंक पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हैं

Tesla coil बनाने के लिए सभी जरूरी सामान

Tesla coil बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए हमें किसी भी PCB की जरूरत नहीं है। सबसे पहले हम एक PVC पाइप का टुकड़ा लेंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैंयह पाइप का टुकड़ा 4 इंच से 5 इंच के लंबाई में लेंगे और इस पर Tesla coil का प्राइमरी क्वायल के लिए 30 नंबर या 35 नंबर का copper wire 200 turn या उससे अधिक vpc पाइप पर लपेट देंगे और इसके ऊपर के तार को काट देंगे और नीचे के तार को थोड़ा सा लंबा रखेंगे और फिर किसके ऊपर सेलो टेप से कवर कर देंगे।

अब हम टेस्ला क्वायल का सेकेंडरी क्वायल के लिए कोई भी इंसुलेटेड तार लेंगे और पीवीसी पाइप के सबसे नीचे प्राइमरी क्वायल के ऊपर दो राउंड लेपटेंग इस तरह से हमारा सेकेंडरी क्वायल तैयार हो जाएगा।

जब टेस्ला क्वायल बनकर तैयार हो जाए उसके बाद मैं एक टेस्ला क्वायल का सर्किट डायग्राम नीचे दे रहा हूं उस सर्किट डायग्राम के हिसाब से आप सारे सर्किट को बना ले ।

tesla-coil-circuit-diagram

Tesla Coil की चेकिंग

टेस्ला क्वायल बनने के बाद हम इसे चेक करेंगे चेक करने के लिए हम इसमें 9 वोल्ट से 12 वोल्ट की डीसी सप्लाई देंगे डीसी सप्लाई देने के बाद इसमें लगा एलईडी जल जाएगा और जब हम कोई पुराना ट्यूबलाइट या नयन बॉल इसके सामने ले जाएंगे तो यह जलने लगा और जब टेस्ला कॉइल को हाथ से छू लेंगे तो इसमें लगा एलईडी बल्ब बंद हो जाएगा।

इसे भी पढ़े : Auto cut 12 volt Battery Charger circuit

अगर टेस्ला कॉइल सप्लाई देने के बाद नहीं चलता है या इसमें लगा एलईडी बल्ब नहीं जलता है तो समझ जाइए आपका टेस्ला क्वायल सही से नहीं बना है अब चलिए हम जानते हैं इसे सही कैसे किया जाए

Tesla Coil अगर नहीं चले तो हमें क्या करना चाहिए

अगर टेस्ला कॉइल नहीं चल रहा है तो इस परिस्थिति में हमें इसके सेकेंडरी क्वायल के पॉइंट को इंटरचेंज करके फिर से ट्रांजिस्टर वीआईपी 41 के कलेक्टर और सप्लाई से कनेक्ट करेंगे जैसा कि सर्किट डायग्राम में दिया हुआ है S1 और S2 को इंटरचेंज करेंगे मतलब की S1 के जगह S2 को लगाएंगे और S2 के जगह S1 को लगाएंगे इसके बाद टेस्ला क्वायल में लगा एलईडी अपने आप जल जाएगा अगर नहीं जलता है तो आपको ट्रांजिस्टर के बेस में 4 से 5 वोल्ट डीसी सप्लाई के लिए चेक करेंगे यह 4 से 5 वोल्ट बेस पर होना चाहिए तभी हमारा या टेस्ला क्वायल काम करेगा।

Tesla Coil का वीडियो नीचे में दिया गया है

तो दोस्तों Tesla Coil बनाने में अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो मुझे इस आर्टिकल के द्वारा जरूर से जरूर कमेंट करें सुझाव दें मैं आपके सुझाव का जरूर अनुपालन करूंगा और यह आर्टिकल अगर अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि मुझे आगे कुछ मोटिवेशन मिल सके।