नमस्कार दोस्तों आज का जो आर्टिकल है वह है 10 to 20 minutes timer switch के ऊपर यह Timer switch बिल्कुल ही डिजिटल टाइमर स्विच है इस Timer switch का उपयोग आप किसी भी बिजली के उपकरण को चलाने के लिए कर सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से इसके टाइम को सेट कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ा सा कोडिंग का जानकारी होना चाहिए मतलब की यह Timer switch कोडिंग के हिसाब से काम करता है तो चलिए फटाफट हम आपको इस डिजिटल टाइमर स्विच को बनाना सिखाते हैं
इसे बनाने के लिए जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स इसमें इस्तेमाल किए गए हैं उसका पूरा लिस्ट में नीचे दे रहा हूं उसे क्लिक करके आप उसे खरीद सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं
Component | Qty |
Arduino | 1 |
Resistance 10k | 2 |
5 Volt Relay Module | 1 |
इसे बनाने के लिए मैं आपको कोटिंग को अपलोड करना नहीं उठाऊंगा क्योंकि कोडिंग अपलोड करने का वीडियो हमारे YouTube चैनल AKV Technical पर है आप इसे क्लिक करें और उस वीडियो को देख सकते हैं किस तरह से कोडिंग को आर्डयूनो बोर्ड में अपलोड किया जाता है
तो दोस्तों Digital Timer Switch का कनेक्शन इस प्रकार से होगा इसमें हमने दो स्विच का इस्तेमाल किया है दोस्तों क्योंकि हमें दो टाइम पर इसे सेट करना था एक है 10 मिनट के लिए और एक है 20 मिनट के लिए आप चाहे तो इस टाइम को घटा बढ़ा भी सकते हैं नीचे में इस प्रोजेक्ट 10 to 20 minutes timer switch का वीडियो नीचे दिया गया है
इसका कनेक्शन भी बहुत ही आसान है दोस्तों दो स्विच लेंगे और उसमें ऑडियो के पांच नंबर और चार नंबर 3 को स्विच में जोड़ देंगे और इसे 10k का रजिस्टेंस लेकर ग्राउंड करेंगे और स्विच के दूसरी तरफ पॉजिटिव सप्लाई देंगे और इसका आउटपुट ऑडियो के 12 नंबर 3 से निकालेंगे और इसे रिले माड्यूल के ट्रिगर प्वाइंट पर जोड़ देंगे और यह सब करने के पहले हमें कोडिंग को भी अपलोड कर लेना है दोस्तों उसके बाद यह सारा कनेक्शन करना है इसका कोड का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं इसे क्लिक कर आप डाउनलोड कर लीजिएगा और इसका सर्किट डायग्राम भी मैं नीचे दे रहा हूं जिसे देखकर आप इसका कनेक्शन आसानी से कर सकते हैं