नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल Swipe hand sensor switch हिंदी में आपका स्वागत है स्वाइप हैंड सेंसर स्विच से आपको समझ में आ ही गया होगा कि यह क्या है पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यह क्या है और यह कैसे काम करता है हम इसे किस तरह से यूज कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और समझते हैं
यह एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है
जिसको एक माइक्रोकंटलर की मदद से ऑपरेट किया जाता है यह डिवाइस को चलाने के लिए min 5 वोल्टेज है इस छोटे से सर्किट को चलाने के लिए 5 वोल्ट की आवश्यकता है और अगर आप इसे 5 वोल्ट से ऑपरेट करेंगे तो आपको आउटपुट भी 5 वोल्ट ही मिलेगा और इसका max 24 वोल्ट है इस सर्किट में जितना वोल्टेज आप इन करेंगे उतना ही वोल्टेज आउटपुट में मिलेगा इस सर्किट का आउटपुट करंट 3 amp का है और 72 watts का होगा इसमें आप 3 amp का लोड दे सकते हैं जैसे एलईडी बल्ब, डीसी मोटर जो 3 amp के अंदर आता हो
अब बात करते हैं इसके डिस्टेंस की तो इसका डिस्टेंस 10 mm से लेकर 80 mm के बीच होगा इसके अंदर आप अपने हाथ को स्वाइप करके इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं और यह स्विच की तरह सेल्फ लॉक हो जाता है जब आप एक बार हाथ को स्वाइप करते हैं तो यह ऑन हो जाता है और ऑन ही रहता है जब तक कि आप इसे दूसरी बार स्वाइप ना कर दे
इसका कनेक्शन इस प्रकार है इसके दोनों सिरों पर इनपुट और आउटपुट का निशान बना हुआ है जहां पर आप एक तरफ से इनपुट देखकर दूसरी तरफ से आउटपुट लेकर किसी भी डिवाइस को ऑन ऑफ कर सकते हैं मैंने यहां पर एक उदाहरण के लिए एक 12 वोल्ट का एलइडी स्ट्रिप लाइट का यूज किया है इसे मैंने आउटपुट पिन में पॉजिटिव और नेगेटिव को जोड़ दिया है और इनपुट में 12 वोल्ट की डीसी सप्लाई दिया है क्योंकि मेरा जो स्ट्रिप लाइट है वह भी 12 वोल्ट का ही है और फिर सप्लाई देने पर यह अच्छी तरह से काम कर रहा है नीचे के वीडियो को देखकर जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं
कुछ खास electronic projects प्रोजेक्ट आप के लिए
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
- ESP8266 Wi-fi home automation system in Hindi
- Arduino text scrolling display board in hindi
- How to make Alcohol breath test machine in hindi
- Current detector circuit in Hindi