नमस्कार दोस्तों PIR motion sensor alarm के इस प्रोजेक्ट में आपका स्वागत है कि PIR sensor एक motion sensor हैं इस sensor के द्वारा किसी भी motion को डिटेक्ट कर सकते हैं इस प्रोजेक्ट में आपको motion detector alarm के बारे में बताऊंगा यह प्रोजेक्ट आपके लिए बहुत ही important होने वाली है क्योंकि यह सिक्योरिटी से रिलेटेड है क्योंकि इस के द्वारा अंधेरे में भी कोई व्यक्ति इस डिवाइस के बगल से क्रॉस करता है तो इसमें लगे अलार्म बज उठते हैं इसका रेंज 30 फीट 30 फीट के मूवमेंट को डिटेक्ट कर लेता है और 120 डिग्री तक चीजों को कवर कर सकता है
PIR motion sensor alarm parts list
PIR motion sensor में 3 pin है जिसमें pin no. 1 BCC 5 वोल्ट सप्लाई के लिए है इसमें हम 5 से 12 वोल्ट सप्लाई दे सकते हैं pin no. 2 से हम output लेते हैं जब motion detect होता है तब इस pin से 3.3 वोल्ट आउट होता है और जब motion detect नहीं होता तब इस pin पर 0 वोल्ट होता है pin no. 3 यह पिन ग्राउंड वोल्टेज के लिए है इस device में 2 की presets लगे हुए हैं जिसका काम distance को adjust करना और दूसरा delay को adjust करना
कुछ खास electronic projects प्रोजेक्ट आप के लिए
- Swipe hand sensor switch in Hindi
- Current detector circuit in Hindi
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
PIR motion sensor alarm बनाने की विधि
ट्रांजिस्टर लेंगे BC548 और उसके collector से एक buzzer का नेगेटिव प्वाइंट को कनेक्ट करेंगे और buzzer का दूसरा पिन में पॉजिटिव सप्लाई देंगे और ट्रांजिस्टर के base में PIR sensor के पिन नंबर 2 से कनेक्ट होगा जो हमारा आउटपुट पिन है और ट्रांजिस्टर का emitter पिन ग्राउंड होगा नीचे के इमेज में आप देख सकते हैं