LDR Electronic Projects बनाना सीखे

दोस्तों आज मैं आपको एलडीआर के दो प्रोजेक्ट बना कर दिखाऊंगा इसलिए मैंने इस लेख का नाम LDR electronic Projects in hindi रखा है इस दोनों प्रोजेक्ट में मैंने एलडीआर का यूज किया है प्रोजेक्ट नंबर वन में मैंने लाइट एक्टिवेटेड स्विच बनाया है जिस में अगर एलडीआर पर लाइट पड़ेगा तो उसका आउटपुट जो ट्रांजिस्टर के कलेक्टर से हुआ है वह ऑफ हो जाएगा और ड्राइव काम करना बंद कर देगा और इसी का जस्ट उल्टा प्रोजेक्ट नंबर 2 में है जिसमें लाइट पड़ने पर वह ऑन हो जाएगा तो चलिए देखते हैं किस तरह से यह बनाया जाता है इसके लिए जो जो कंपोनेंट्स चाहिए वह मैं नीचे के लिस्ट में दे रहा हूं वहां से आप इसे खरीद सकते हैं

LDR Electronic Projects का सामान यहाँ से खरीदे

LDR Electronic Projects No. 1

प्रोजेक्ट नंबर 1 मैं मैंने एक ट्रांजिस्टर यूज किया है जिसका नाम है बीसी 457 इसके collector से एक LED यूज़ किया है जिसका नेगेटिव प्वाइंट collector से कनेक्ट है पॉजिटिव शिरा एक रजिस्टेंस के द्वारा LDR Sensor के 1 पॉइंट में गया है इस पॉइंट पर हम 5 वोल्ट की पॉजिटिव सप्लाई देंगे और ट्रांजिस्टर के बेस पर LDR sensor का दूसरा सिरा जॉइंट होगा और ट्रांजिस्टर के emitter से एक रजिस्टेंस 220 ट्रांजिस्टर के देश से कनेक्ट होगा और नेगेटिव सप्लाई ट्रांजिस्टर के emitter से कनेक्ट होगा तो यह हमारा सर की तैयार हो जाएगा काम करने के लिए इसका सर्किट डायग्राम मैं नीचे दे रहा हूं उसकी मदद से आप इसे आसानी से बना सकते हैं

LDR Projects no 1

कुछ खास electronic projects आप के लिए

LDR Electronic Projects no. 2

प्रोजेक्ट नंबर 2 यहां मैंने एक ट्रांजिस्टर का यूज किया है जिसका नाम bc547 है इसमें मैंने थोड़ी सी बईसिंग चेंज की है प्रोजेक्ट वन से बिल्कुल उल्टा काम करता है इसमें ट्रांजिस्टर के collector से एक LDR Sensor का नेगेटिव प्वाइंट कनेक्ट है और एलईडी का पॉजिटिव पॉइंट एक 220 ओम का रजिस्टेंस से कनेक्ट है और ट्रांजिस्टर के base पर एक 330k का रजिस्टेंस से 5 वोल्ट की सप्लाई दी हुई है और ट्रांजिस्टर के emitter पर एक LDR लगा है और LDR का दूसरा पॉइंट ट्रांजिस्टर के base से जुड़ा हुआ है इस तरह से यह सर्किट काम कर रहा है इसका सर्किट डायग्राम मैं नीचे दे रहा हूं जिसकी मदद से आप आसानी से स समझ सकते हैं

LDR Project no 2

LDR Electronic Projects video

About the author

My name is Ajay Kumar I am a professional graphics designer and web developer and my hobbies is electronics and programming and I want to give you lote of ideas for electronic and home appliances and school projects

Comments are closed.