Mixer Grinder Sparking को कैसे ठीक करे

नमस्कार दोस्तों मेरा ब्लॉग में स्वागत है तो आज मैं mixer grinder sparking में सिखाऊंगा इसे repair करना बहुत ही आसान है आपको सावधानीपूर्वक इसे नीचे की तरफ से सिक्स इस ग्रुप को खोलना है और फूटर पैनल को खोलना है खुलने के बाद अंदर में आपको एक मोटर दिखेगा उस मोटर को भी आराम से खोलकर बॉडी से अलग करना है अलग करने के बाद यह जो नीचे मैं एक फोटो दे रहा हूं इस तरह से मोटर के आर्मेचर को निकाल देना है

How to repair mixer grinder image

आर्मेचर निकालने के बाद आर्मेचर का जो कार्बन ब्रश का एरिया है उस एरिया को सेंड पेपर की मदद से इस तरह से साफ करें ताकि पूरा कार्बन का जो लेयर है ओ निकल जाए थोड़ी अच्छी तरह से करना पड़ेगा ताकि तार कोई भी कटे ना अगर कोई भी तार कट जाता है तो आपका मिक्सर ग्राइंडर ठीक सेवक नहीं करेगा इस बात का आपको ध्यान रखना है साफ होने के बाद नया कार्बन ब्रश लगाएंगे यह कार 1 बरस आप इस लिंक से खरीद सकते हो यह कार्बन ब्रश आपको ₹50 के अंदर मिल जाएंगे

कुछ खास electronic projects आप के लिए

mixcer carbon brush AKV Technical
Carbon Brush

इस कार्बन ब्रश को लगाने के बाद आपका बजाज का मिक्सी ग्राइंडर या कोई भी मिक्सी ग्राइंडर आसानी से चलने लगेगा पहले यह मिक्सर ग्राइंडर रुक रुक कर चल रहा था लेकिन इसे खोलने के बाद पता चला की इसका कार्बन बस अंदर से टूटा हुआ है अगर कोई भी मिक्सी ग्राइंडर रुक रुक कर चले तो आपको सबसे पहले मिक्सर से जो वायर प्लग की ओर जाता है उसके बीच में चेक करेंगे अगर वहां ठीक है तो उस वायर से लेकर मोटर तक जहां कार्बन ब्रश लगा हुआ है वहां तक चेक करेंगे अगर सारी चीजें सही मिले तो आर्मेचर क्वायल को बदल देंगे लेकिन इस मिक्सर ग्राइंडर में सर्च करने के बाद मुझे पता चला इसका कार्बन ब्रश खराब है तो दोस्तों यह मेरा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएंगे और कुछ समझ में ना आए तो कमेंट कीजिएगा जरूर मुझे आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा

Mixer Grinder Sparking के लिए इस वीडियो को देखें