Automatic water tap बनाना करना सीखे

नमस्कार दोस्तों पानी की कमी को देखते हुए मैंने एक Automatic water tap बनाया है आज का नया सैनिटरी सिस्टम को शयद आप लोगो ने देखा ही होगा वह किस तरह से काम करता है। कभी आप ने सोचा है इसके अंदर एक सेंसर लगा होता है जो object के distance को measure करता है ।

अगर उस sensor के distance के अंदर कोई object है। तो यह active हो जाता है और पानी गिरने लगता है इसे बना कर हम पानी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को बनाकर आप स्कूल में पोस्ट कर सकते हैं इसे बनाना भी बहुत आसान है तो चलिए इसे बनाना चालू करते हैं इसमें जो पार्ट्स यूज हुए हैं उसका लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूं।

Automatic water tap का सामान यहाँ से खरीदें

  1. IR PROXIMITY SENSOR
  2. Submersible Water Pump
  3. Transistors TIP41
  4. Complete parts list
  5. Automatic Sanitizer Machine IR Sensor

इसे बनाने के लिए प्रॉक्सिमिटी सेंसर में आउटपुट pin से ट्रांजिस्टर का base कनेक्ट करेंगे फिर इसके बाद में ट्रांजिस्टर के emitter को ग्राउंड करेंगे फिर वाटर मोटर का एक तार ट्रांजिस्टर के collector से कनेक्ट होगा और मोटर का दूसरा तार positive supply में कनेक्ट होगा और फिर IR PROXIMITY SENSOR को 5 वोल्ट की सप्लाई देंगे।

Automatic water tap Circuit diagram

automatic water tap circuit diagram

इस तरह से हमारा प्रोजेक्ट काम करने के लिए रेडी हो जाएगा जब हम इसमे 5 वोल्ट की सप्लाई देंगे और IR PROXIMITY SENSOR के आगे कुछ ऑब्जेक्ट को लाएंगे तो प्रॉक्सिमिटी सेंसर के आउटपुट से कुछ वोल्टेज आउट होगा जो ट्रांजिस्टर के बेस को एक्टिवेट करेगा और ट्रांजिस्टर हमारा ऑन हो जाएगा जिससे मोटर को सप्लाई मिलने लगेगा और मोटर चालू हो ।

और सेंसर को लाइट से दूर रखना होगा सेंसर पैर लाइट पड़ने से सेंसर एक्टिव हो जायेगा और मोटर चालू ही रहेगा इस लिए सेंसर को लाइट से दूर रखे।

जाएगा तो आशा करता हूँ आप लोगो ये प्रोजेक्ट जरूर बनाएंगे अगर कोई भी परेशानी हो तो मुझे निचे में कमेंट करे ।

कुछ खास electronic projects आप के लिए

Automatic water tap working video

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये आर्टिकल Automatic water tap आप को कैसा लगा अगर इस प्रोजेक्ट में आप को किसी भी तरह की परेसनी होती है या डायग्राम समझ में नहीं आता है तो मुझे आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर आप को पार्ट्स लेना है तो ऊपर में मैंने पार्ट्स का लिंक दिया है उस पैर क्लिक कर आप पार्ट्स ले सकते है और अगर आप को किसी और प्रोजेक्ट की जरुरत हो तो मुझे कमेंट में लिख सकते है।

49 thoughts on “Automatic water tap बनाना करना सीखे”

  1. श्रीमान जी आपका काम अच्छा है लेकिन हम आपके साथ कुछ और सुझाव शेयर करना चाहते हैं यदि हम कूलर के पंप को चला ना चाहे तो आईआर सेंसर काम करेगा कूलर के पंप को किस तरीके से आईआर सेंसर कनेक्टर के काम करा सकते हैं आप हमें बताएं हमारा मोबाइल न

  2. Sir, jiss PCB Mein transistor soldering kiye aap, wo PCB kya market Mein mil jaayegi, kiss naam se purchase kar sakte hai wo PCB, ya suggest kijiye kaise banana hai wo PCB.

    THANK U SIR

  3. Sir
    After switching on power supply only pump is running continuously. If I change polarity then proximity sensor is working but pump doesn’t work. Please guide.
    Thanks

  4. Mera sensor ulta kaam kar raha hai. Agar sensor ke samne kuch nahi hota motor kaam karti hai agar kuch hota hai to motor band ho jatihai

    • यहाँ भी यही समस्या आ रही है।
      कृपया सुझाव दे

      • सेंसर को लाइट से दूर रखना होगा सेंसर पैर लाइट पड़ने से सेंसर एक्टिव हो जायेगा और मोटर चालू ही रहेगा इस लिए सेंसर को लाइट से दूर रखे

  5. hi, i made using IR sensor module and TIP 41C with 1k resistor, when switched ON water run continuosly and if hands are put water stops, reverse of result what is expected i.e when hands are bought water should come instead water conituosly and if hands are bought near sensor,water stops coming.
    i also used TIP42C and BD140 transistor but still this issue is availabe. and sometimes the sensor and the pump is not working or activated please guided me.

    • सेंसर को लाइट से दूर रखना होगा सेंसर पैर लाइट पड़ने से सेंसर एक्टिव हो जायेगा और मोटर चालू ही रहेगा इस लिए सेंसर को लाइट से दूर रखे

    • Sensor has to be kept away from the light, the sensor will become active due to the sensor foot light falling and the motor will remain on, so keep the sensor away from the light

    • Sensor has to be kept away from the light, the sensor will become active due to the sensor foot light falling and the motor will remain on, so keep the sensor away from the light

  6. सभी को आप सुझाव दे रहे हो कि लाइट से दूर रखो पर उस के बाद भी कुछ नही हो रहा मोटर चालू रहती है सेंसर पर हाथ रखने पे बन्द हो जाती है चीन का इंफ्रारेड सेंसर है कुछ उल्टा है try करो

    • आप मोटर का + और – को चेंज करे अगर नहीं होता है तो ट्रांजिस्टर NPN की जगह पैर PNP ट्रांजिस्टर उपयोग करो

  7. सर अमेज़ॉन पर जो प्रोडक्ट है वो TIP32C काम ले रहा है और 1KOHM का रेसिस्टेंट भी है

    • ठीक है इसके साथ जो सर्किट डायग्राम दिया है उसी के हिसाब से आप इस प्रोजेक्ट को तैयार करे

    • अरे भाई मई जो उपयोगी किया है उसी पार्ट्स का उपयोग करो

  8. Sir mujhe pump,sensor chahiye kaise de payenge aapke contact no . Bhi nahin hai.please give me your contact no.

  9. धन्यवाद अजय जी आपके उत्तर के लिए पर TIP32C मार्केट में नही मिल रहा है और एक ओर वीडियो में 2N2222A USE किया पर वो भी मार्केट में नही है इनकी जगह मेने ctn2222a use किया और आपका Tip41c भी use किया नही चला तो भी आपके पास यदि चीन का इंफ्रारेड सेंसर हो तो प्लीज एक बार बना कर देखे 5 वाल्ट पर

  10. I have gone through the continuation of pump running and there is one suggestion from you to keep sensor away from light.. Now question is which light 2 lights of sensor which is continuously on or room lights

  11. Myself tried and it is working. But the Potentiometer (POT) fixed in the Chip is not working well. Can I change it, and how ? I am adjusting the senser through the POT, but it not staying fixed ( POT-me setkar Diya, par jab mai usko box me fit korbe ke liye ja Raha hun, tab either dono LED Jak raha hai & pump chal Raha hai or, ek LED Kal Raha hai, & IR senser Kam nahi kar Raha hai. Phirse POT adjust korne se Kam go Raha hai, and it repeating time &again. Please suggest. Regards,

  12. Hello Dear

    I am trying to make same project with same components but my IR sensor is getting so much heated. This heat has burnt my 2 sensors even. Could you please help as my application is going to run for long and it’s going to burn IR sensor very soon

  13. HELLO SIR IS AUTO SENCER ME 24 VOLT KA CURRENT BHI DAL SAKTE HAI KYA DC 24 V PUMP KE SATH
    TRANSISTER KONSA LAGANA HOGA

Comments are closed.