नमस्कार दोस्तों तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं Alcohol breath test machine मशीन के बारे में जो मैंने बनाया है इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के अगर उसने शराब पी है या अल्कोहल का सेवन किया है तो कितने मात्रा में किया है वह भी आप इस डिवाइस की मदद से पता कर सकते हो इस डिवाइस को बनाना बहुत ही आसान है मैंने सारी चीजें इस आर्टिकल में दे रहा हूं जिसकी मदद से आप आसानी से इस डिवाइस को बना सकते हो तो चलिए बनाना स्टार्ट करते हैं सबसे पहले तो हम लोग को पीसीबी लेआउट बनाना पड़ेगा जो मैंने इसके लिए नीचे लिंक दिया हूं
इस लिंक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें
Alcohol Breathalyzer Circuit
उसे आप पीसीबी लेआउट ले सकते हैं और पीसीबी बनाने का तरीका पहले वाले आर्टिकल में दिया हुआ है तो वहां से आप सीख सकते हो पीसीबी बनाने के बाद इसमें देखते हैं कौन-कौन से कंपोनेंट यूज होते हैं
Alcohol breath test machine ब्रेथ एनालाइजर मशीन बनाने के पार्ट्स
1. MQ3 sensor
2. ON/OFF Switch selflock
3. IC 3914
4. 2.7k, 3.9k, 500 ohms रेजिस्टेंस
5. PCB
सबसे पहले सारे कंपोनेंट्स को इस सर्किट डायग्राम के अनुसार लगा लेंगे इस तरह से आप इस इमेज में देख सकते हैं
Alcohol breath test machine बनाने का तरीका
इसके बाद सारे को सोल्डिंग कर देंगे सोल्डिंग करने के बाद इसमें मैंने लगाया है छोटा वाला रेड कलर का LED क्योंकि जो बड़ी वाली LED आती है वह इसमें फिट नहीं हो रही थी इसलिए मैंने इसमें छोटा वाला LED यूज़ किया है चाहे तो आप चपटा वाला LED भी यूज कर सकते हैं इसमें टोटल 10 LED यूज़ किया है और सारे LED का कनेक्शन आई सी के 10 नंबर पिन से 18 नंबर पिन तक LED के लिए आउटपुट हुआ है और एक नंबर से भी LED के लिए आउटपुट हुआ है और IC 3914 के पीन नंबर 5 में alcohol sensor mq3 के पिन नंबर 4 से आउटपुट सिग्नल गया है और 3 नंबर पिन में पॉजिटिव सप्लाई 5 वोल्ट गई है और 4 नंबर मे नेगेटिव सप्लाई गई है और alcohol sensor mq3 के पिन नंबर 1, 2 और 3 में पॉजिटिव सप्लाई दिया है और 4 और 6 में नेगेटिव सप्लाई दिया है और इसमें मैंने एक स्विच का भी यूज़ किया है जो सेल्फ लॉक स्विच है इसके थ्रू ऑफ ऑन ऑफ भी कर सकते हैं
Alcohol Breath Test Machine video
नीचे में एक वीडियो भी दे रहा हूं जिसे देख कर आपको इसे बनाने में बहुत आसानी होगी