Attiny13 flame effect बनाना सीखे

नमस्कार दोस्तों आज का लेख है वह आप लोगों को बहुत पसंद आने वाला है यह बहुत ही छोटा माइक्रोकंट्रोलर से बनाया गया है इस प्रोजेक्ट का नाम है Attiny13 flame effect इस प्रोजेक्ट को बनाकर आप स्कूल में सबमिट कर सकते हैं यह प्रोजेक्ट बिलकुल आग जैसा अफेक्ट बना देता है और इसमें ज्यादा पार्ट्स भी यूज़ नहीं हुआ है तो चलिए इसे बनाना स्टार्ट करते हैं

Attiny13 flame effect parts

इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने Arduino के बोर्ड मैनेजर में Attiny13 को अपलोड कर लें इसके बाद मैं जो code दे रहा हूं उसे अपने Arduino सॉफ्टवेयर को ओपन करें और फाइल में जाकर न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और उसके बाद इस code को पेस्ट कर दें इसके बाद बोर्ड मैनेजर में जाकर Attiny13 को सेलेक्ट कर ले और code को Attiny13 में अपलोड कर दें इसका कनेक्शन मैं नीचे दे रहा हूं उसकी मदद से आप कनेक्शन कर लें

attiny flame effect circuit diagram AKV Technical

कनेक्शन होने के बाद एक ग्लास का टुकड़ा लेंगे और इसे LED के ऊपर रख देंगे और साइड से एक कपड़ा लगा देंगे और फिर इसका इफेक्ट इस प्रकार होगा

कुछ खास electronic projects आप के लिए

इसका वीडियो मैं नीचे दे रहा हूं इसे देखकर आप आसानी से इसे समझ सकते हैं

About the author

My name is Ajay Kumar I am a professional graphics designer and web developer and my hobbies is electronics and programming and I want to give you lote of ideas for electronic and home appliances and school projects

Comments are closed.