नमस्कार दोस्तों ATtiny13 Rainbow effect के इस प्रोजेक्ट में आप सभी भाईयों का स्वागत करता हूं आज मैं आपके सामने एक छोटा सा प्रोजेक्ट लेकर आया हूं जो बहुत ही अट्रैक्टिव है यह प्रोजेक्ट में एक आरजीबी एलइडी से और एक छोटे से माइक्रोकंटलर के द्वारा सतरंगी रंगो का एक रेनबो लाइट बनाकर दिखाया गया है यह आपको बहुत पसंद आएगा और अगर आप स्टूडेंट हैं तो यह प्रोजेक्ट अपने स्कूल में सबमिट कर सकते हैं और अच्छे नंबर पा सकते हैं तो चलिए बनाना स्टार्ट करते हैं नीचे मैं कुछ प्रोजेक्ट का पार्ट्स के लिए लिस्ट दे रहा हूं वहां से आप इसे परचेस कर सकते हैं
ATtiny13 Rainbow effect Parts ist
स्टेप 1
इसे बनाने से पहले आपको इस छोटे से माइक्रोकंट्रोलर में ATtiny13 में Code को अपलोड करना पड़ेगा इसके लिए मैंने एक ATtiny programmer baseboard बनाया है इसमें आप माइक्रोकंट्रोलर को लगाकर प्रोग्राम कर सकते हैं तो इस माइक्रोकंट्रोलर को पहले ATtiny programmer baseboard में लगा देंगे लगाने के बाद इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे और Arduino सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे और इसके नीचे मैं एक Code दे रहा हूं उस कोड को नए फाइल में paste करेंगे और Attiny13 में अपलोड कर देंगे अपलोड करने के बाद अब हमें सर्किट डायग्राम की मदद से एक सर्किट तैयार करेंगे जो मैं नीचे दे रहा हूं
ATtiny13 Rainbow effect circuit diagram
स्टेप 2
इस सर्किट डायग्राम मैं आईसी का pin no 8 में 5 वोल्ट सप्लाई जाएगा और आईसी के pin no 4 को ग्राउंड करेंगे और आईसी के pin no 5 से एलईडी के रेड पीन से कनेक्ट करेंगे और आईसी के pin no 6 को एलईडी के ग्रीन कलर के pin से कनेक्ट होगा और आईसी का pin no 7 एलईडी के ब्लू कलर के pin से कनेक्ट होगा और एलईडी का लास्ट pin जो सबसे बड़ा है वह डायरेक्ट ग्राउंड हो जाएगा इस तरह से हमारा सर्किट पूरा हो जाता है
कुछ खास electronic projects प्रोजेक्ट आप के लिए
- Swipe hand sensor switch in Hindi
- Current detector circuit in Hindi
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
- ATtiny programmer baseboard
स्टेप 3
सर्किट का कनेक्शन होने के बाद हम इसे किसी भी 5 वोल्ट के एडेप्टर से आई सी के 3:00 पर सप्लाई देकर इसे ऑन कर सकते हैं ऑन करने के बाद यह है रंगों की तरह कलर हेड अप होता हुआ दिखाई देगा इसका वीडियो मैं नीचे दे रहा हूं उसे भी देख कर आप इसे समझ सकते हैं