म्यूजिक है तो जिंदिगी है सही कहा ना मैंने तो दोस्तों आज हम (Bluetooth Music system) इसी पर काम करेंगे आज का आर्टिकल है Bluetooth speaker system बनाने के लिए जिन जिन समानो की जरुरत है वो मई निचे के पार्ट्स लिस्ट में दे रहा हु। और दोस्तों इसमें हम एक 2 इंच पाइप का भी इस्तमाल किया है हो सकता आप के घर पैर ही ये मिल जाये अगर नहीं मिलता है तो आप इसे लोकल मार्किट से ले सकते है।
Bluetooth Music system पार्ट्स लिस्ट
Bluetooth system बनाने की बिधि
इसे बनाने के लिए पहले तो पाइप को 5 या 6 इंच में काट कर अलग कर लेंगे फिर इसमें हम एक होल करेंगे जिसमे हम DC सॉकेट लगाएंगे और एक होल और करेंगे जो हमारा स्पीकर के लिए होगा इस होल से आवाज बहार निकलेगा और एक छोटा सा और भाग पाइप का काट कर अलग कर लेंगे जो इस स्पीकर बॉक्स का स्टैंड में लगेगा।
अब हम स्पीकर और एम्पलीफायर और ब्लूटूथ का कनेक्शन कर लेते है पहले तो एम्पलीफिरे और ब्लूटूथ का कनेक्शन कर लेते है ब्लूटूथ का आउटपुट पॉइंट R और L को एम्पलीफिरे के इनपुट R और L में जोड़ देंगे और दोनों बोर्ड में 5 वाल्ट की सप्लाई देदेंगे।
इसके बाद दोनों स्पीकर का तार को एम्पलीफिरे के आउटपुट R और L से जोड़ देंगे। और स्पीकर को सिलकोन सुलेसन से पाइप में चिपका देंगे। ये सुलेसन चिपकने में 12 घंटे का समय लेगा उसके बाद इसे हम मोबाइल के चार्जर से इसे सप्लाई देंगे। आप चाहे तो पावर बैंक से भी सप्लाई दे सकते है।
- Simple Solar Tracking System | सोलर ट्रैकिंग सिस्टम क्या है
- Electronic Door Lock | इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक
अब हम इसे अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से उस Bluetooth speaker system को कनेक्ट करेंगे और फिर म्यूजिक को प्ले करेंगे। है न बिलकुल आसान।
निष्कर्ष
दोस्तों मई आशा करता हु की आप लोगो को यह आर्टिकल Bluetooth Music system आप लोगो को कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को जरूर से जरूर लोगो तक फै लाये।