Continuity Tester with IC 555

नमस्कार दोस्तों आज का आर्टिकल Continuity Tester with IC 555 के ऊपर में है अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करते हैं या इलेक्ट्रिकल्स का काम करते हैं तो आपके पास टेस्टर होना बहुत जरूरी है मान लीजिए कोई तार कहीं से कट गया या कोई बल्ब खराब हो गया तो उस बल्ब या तार को टेस्ट करने के लिए कंटिन्यूटी टेस्टर होना बहुत जरूरी है क्योंकि सभी के पास तो मीटर नहीं हो सकता लेकिन यह टेस्टर होना बहुत जरूरी है तो आज हम लोग कंटिन्यूटी टेस्टर बनाना सीखेंगे

Fire Alarm कैसे बनाते है और कैसे काम करता है

2 Keys RFID Door Lock for home

इसे बनाने के लिए जितने भी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स इसमें इस्तेमाल किए गए हैं उन सारे का लिस्ट में नीचे दे रहा हूं उस लिस्ट को देखकर या उस पर क्लिक करके उस पार्ट्स को आप खरीद सकते हैं और यह टेस्टर बना सकते हैं तो चलिए अब इस टेस्टर को बनाना चालू करते हैं

Continuity Tester with IC 555 Parts List

Electronic PartsValueQuantity
Input Supply9 volt1
Probes
IC5551
Speaker8 ohm1
Resistor100k,240k1,1
Capacitor10nf, 47uf2,1

Continuity Tester Circuit Diagram

कंटिन्यूटी टेस्टर बनाने के लिए मैं आप लोगों को इसका एक सर्किट डायग्राम नीचे दे रहा हूं उस सर्किट डायग्राम की मदद से आप किसी भी वेरोबोर्ड यह किसी भी पीसीबी पर इसे आसानी से आप बना सकते हैं

Continuity Tester Using with IC 555

Continuity Tester with IC 555 Checking

जब हमारा कंटिन्यूटी टेस्टर बनकर रेडी हो जाए तब हम इसमें 5 से 9 वोल्ट की डीसी सप्लाई देंगे और यह डीसी सप्लाई नेगेटिव को डायरेक्ट हम IC 555 के एक नंबर पिन से कनेक्ट कर देंगे और पॉजिटिव सप्लाई  टेस्टिंग तार से जुड़ेंगे और दूसरा टेस्टिंग तार को IC 55 के 8 और 4 नंबर पिन से जोड़ देंगे अब हम जैसे ही  कोई चीज चेक करेंगे मान लीजिए बल्ब हमने चेक किया तो बल्ब अगर ठीक है  तब हमारा डीसी सप्लाई एक तार से दूसरे तार में पॉजिटिव सप्लाई जाएगी और यह पॉजिटिव सप्लाई आई सी के 4 और 8 दिन को मिलेगी फिर आई सी के तीन नंबर तीन से लगा स्पीकर एक्टिव हो जाएगा और आवाज करने लगेगा तब हम समझेंगे कि बल्ब हमारा सही है