नमस्कार दोस्तों आज का जो टॉपिक है वह आप लोगों के लिए बहुत ही काम का प्रोजेक्ट है Fire Alarm के प्रोजेक्ट में जानेंगे कि अगर कहीं आग लग जाए तो हम लोग को कैसे तुरंत पता चले और हम उसपर तुरंत काबू पा सके इसी को देखते हुए मैंने यह प्रोजेक्ट बनाया है जो आग लगने पर आपको सुचित तो चलिए इसे बनाना चालू करते हैं इसे बनाने के लिए प्रॉक्सिमिटी सेंसर की जरूरत है नीचे में पार्टस का लिस्ट दे रहा हूं वहां से आप इसे ले सकते हैं
Fire Alarm Project का सामान यहाँ से खरीदें
Step 1
इसे बनाने के लिए इस प्रॉक्सिमिटी सेंसर में बरजर को लगाना है इसे लगाने के लिए प्रॉक्सिमिटी सेंसर में 3 पीन होते हैं इन तीनों पिनों में से एक पीन आउटपुट है और दो पीन पॉजिटिव और नेगेटिव के लिए है तो सबसे पहले बरजर का पॉजिटिव पीन प्रॉक्सिमिटी सेंसर के आउटपुट पीन से कनेक्ट होगा और बरजर का नेगेटिव पिन ग्राउंड होगा नीचे के इमेज में आप देख सकते हैं
Fire Alarm Circuit Diagram
Step 2
इसके बाद प्रॉक्सिमिटी सेंसर में 5 वोल्ट की सप्लाई देंगे और फिर इसे चेक करेंगे इसमें अभी प्रॉक्सिमिटी के सेंसर के आगे हाथ ले जाएंगे तो Fire Alarm बज उठेगा लेकिन हमें बनाना है फायर अलार्म इसके लिए इसमें जो आईआर एलइडी लगा है उसे काट कर निकाल देंगे और सिर्फ फोटोडायोड से ही हमारा काम होने वाला है अब हम इसे चेक करेंगे लाइन देने के बाद फोटोडायोड के आगे एक माचिस की तीली जलाएंगे जैसे ही तीली जलेगी बरजर अपने आप बजना चालू हो जाएगा और कम से कम 2 से 3 मीटर की दूरी तक का फ्लेम डिटेक्ट कर लेगा
कुछ खास electronic projects आप के लिए
- Swipe hand sensor switch in Hindi
- Current detector circuit in Hindi
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
- ATtiny programmer baseboard