हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको How to make PCB at home in hindi होममेड पीसीबी बनाना सिखाएंगे क्या आप सीखना चाहते हो तो इस आर्टिकल के साथ बने रहें तो चलिए बनाना स्टार्ट करते है इसे बनाने के लिए सबसे पहले ये जान लेते है की इस में कौन कौन सी सामग्री लगने वाली है निचे मै कुछ लिस्ट दे रहा हूं जहा से आप इन चीजों को खरीद सकते है और मै इसका वीडियो भी सबसे निचे दे रहा हु जिसे देख कर आप आसानी से PCB को अपने मुताबिक बना सकते है और उसे काम में लें सकते है
1. कॉपर पीसीबी प्लेट
2. हैंड ड्रिल मशीन अगर आप इसे बनाना चाहते है तो इस लिंक पैर क्लिक करे
3. परमानेन्ट मार्कर
4. पीसीबी ईचिंग केमिकल
5. 1mm का ड्रील बिट
6. Toner Transfer paper
PCB बनाने की विधि
इसे बनने के लिये सबसे हमे computer से जो PCB आप बनाना चाहते है वो आप ड्रा कर लें और उसके बाद आप उसे मिरर करलें उसके बाद आप निचे के चित्र में देख सकते है
इसके बाद आप को लेज़र प्रिंटर से टोनर ट्रांसफर पेपर पर प्रिंट निकालें जिस तरह से मैंने निकला है फिर जितना साइज का पीसीबी साइज आप ने निकला है उसी साइज का pcb अपने पीसीबी बोर्ड से कट कर लें और कट करने के बाद इसे अच्छे से किसी स्क्रैच ब्रश या बर्तन धोने वाला स्क्रैच ब्रश से साफ कर लें पूरा क्लीन होना चाहिए अगर पूरा क्लीन नहीं होगा तो टोनर ट्रांसफर नहीं हो पायेगा यानि की सही तरह से प्रिंट नहीं आएगा अब इस टोनर ट्रांसफर को पीसीबी के ऊपर अच्छी तरह से पेस्ट करें
ताकि इधर उधर नहीं हिले और फिर उसके ऊपर पूरा हिट हुआ कपडा वाला आयरन उसके ऊपर रखे कम से काम 5 से 6 मिनट के लिए इसके बाद उसे पूरी तरह से ठंढा होने दे पूरा ठंढा होने के बाद उसे पानी में डालकर रखें अगर पूरी तरह ठंडा नहीं होगा तो सही से प्रिंट पीसीबी पर नहीं आएगा पानी में डालने के बाद 5 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर उस पेपर को धीरे धीरे रिमूव करे और उसके बाद आप चेक करे की कही प्रिंट उखड़ा तो नहीं है अगर उखड़ा है तो परमानेंट मार्कर से उन सभी स्थनो पर फील कर दें
इसके बाद में एक प्लास्टिक के बर्तन में उस पीसीबी को डाल दें और PCB itching chemical डाले और 15 से 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें बीच-बीच में इसे हिलाते रहें ताकि हमारा काम जल्दी हो जाए 15 मिनट के बाद इसे हम निकाल कर पानी से धो लेंगे
पानी से धोने के बाद इसके ऊपर जो ब्लैक कलर का इंक लगा हुआ है उसे छोड़ आएंगे इसे छुड़ाने के लिए हमें विनर का यूज करना पड़ेगा या Street का यूज करना पड़ेगा इसकी मदद से आप आसानी से मारकर और toner Inc को छुड़ा सकते हैं सारा इंक साफ करने के बाद इसे फिर से कपड़े से साफ कर ले
- DIY IR Remote control home automation in Hindi
- Mobile charger adapter की मरम्मत कैसे करें
- How to make Alcohol breath test machine in hindi
और उसके बाद हैंड ड्रिल मशीन से 1mm बीट की मदद से जितने भी फूल हैं जो कंपोनेंट्स लगाएंगे वह उनको हम कर लेंगे जिस तरह से मैं इमेज में दिखा रहा हूं किस तरह से आपका पीसीबी कंप्लीट हो जाएगा
Kaam ki baate batate hai sir aap.