Repair Mobile charger in Hindi

Repair Mobile charger बहुत सारी कंपनियों के चार्जर खराब होते हैं और हम लोग उसे यूजलेस समझ कर फेंक देते हैं क्योंकि उसे हम ठीक नहीं कर पाते और अगर किसी रिपेयर शॉप में उसे ठीक करने के लिए देते हैं तो अधिक चार्ज या अधिक पैसे वह मांगता है तो किस तरह से उसे हम खुद ही ठीक कर ले वह इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मेरा यह विश्वास है कि आप अपने चार्जर को भी ठीक कर सकते हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं सबसे पहले तो चार्जर को किसी तरह से ओपन करना होगा उसके कवर को खोलना पड़ेगा और खोलने के बाद उसके अंदर में जो एक सर्किट बोर्ड है उसे निकालना है उसे निकालने के बाद वो कुछ इस तरह से दिखेगा नीचे एक फोटो लगा है उसे आप देख सकते

हो इसमें दो सेक्शन हैं एक इनपुट के लिए और एक और पुट के लिए इनपुट में हम 220 वोल्ट इन करते हैं और आउटपुट से हम 5 वोल्ट आउटपुट लेते हैं तो सबसे पहले हमें इनपुट सेक्शन में चेक करना है तो इनपुट सेक्शन में यह दो पार्ट्स आपको मिलेंगे जिसका नाम है फ्यूजएबल रजिस्टेंस और ब्रिज रेक्टिफायर डायोड

यह दोनों पार्ट्स को पहले हम चेक करेंगे रजिस्टेंस के थ्रू जो हमारा 220 वोल्ट AC है ओ इसी फ्यूजएबल रजिस्टेंस के थ्रू ब्रिज रेक्टिफायर में जाता है तो सबसे पहले इस फ्यूजएबल रजिस्टेंस को चेक करेंगे अगर यह ठीक है तो इसके बाद लगे हुए ब्रिज रेक्टिफायर को चेक करेंगे ब्रिज रेक्टिफायर को चेक करने का तरीका मैं निचे के वीडियो में बताया है जिसे देख कर आप आसानी से bridge rectifier को चेक कर सकते हो निचे के इमेज को भी देख कर आप चेक कर सकते हो

अगर ये ख़राब है तो आप इसे पुराने LED बल्ब के किट से इसे निका सकते है या इसका लिंक मैं निचे दे रहा हु जहां से ये दोनों पार्ट्स खरीद सकते है

BRIDGE RECTIFIER MB6S SMD
Resistor Carbon film resistor

अगर Resistor ख़राब है तो BRIDGE RECTIFIER भी ख़राब होगा क्यों कि रेक्टिफिरे डायोड के ख़राब होने का कारन से ही फूसबले रेजिस्टेंस ख़राब होता है तो इन दोनों पार्ट्स को हम चेंज कर देंगे चेंज करने के बाद हम चेक करेंगे की आउटपुट में 5.5 Volt आउट हो रहा है की नहीं अगर आउटपुट हो रहा है तो हमारा चार्ज ठीक है

How to repair Mobile charger in Hindi का वीडियो निचे देख सकते है

Exit mobile version