IR remote control home automation in Hindi के इस लेख में आपका स्वागत है चलिए आज हम आईआर रिमोट कंट्रोल को बनाना सीखते हैं चाहे तो आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं और अगर इसे बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए सही है इसे बनाने के लिए हमने एक माइक्रोकंट्रोलर का यूज किया है उसकी मदद से इस आईआर रिमोट कंट्रोल सर्किट को चलाया जा रहा है इसके सारे पार्ट्स का लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूं
Parts list
- IC Atmega328
- Transistor BC548
- Resistance 1k, 10k
- Diodes IN4007
- Relay 12 volt
- Capacitor 220mfd
- IT TSOP1738
- 22pf
- Cristal 16mhz
- IC 7805
- 12 volt smps
स्टेप 1
सर्किट बनाने से पहले Atmega 328 IC में आई आर का कोड डालना होगा अपने Arduino board में IC को लगा ले और उसे Bootloader कर लें इसे करने के बाद एक लाइब्रेरी ऐड करना है Arduino के लाइब्रेरी मैनेजर में IRremote.h लोड करना है यह लोड होने के बाद जो मैं code दे रहा हूं उसे अपनों Arduino के न्यू फाइल खोल कर इसे Paste कर देना और इसके बाद इसे Upload कर देना है यह होने के बाद Arduino के पिन नंबर 11 से IR receiver का आउटपुट पिन कनेक्ट करना है और IR receive को सप्लाई देखकर Arduino को ON करना है
कुछ खास electronic projects आप के लिए
- Swipe hand sensor switch in Hindi
- Current detector circuit in Hindi
- Bluetooth and Arduino Home Automation system in Hindi
स्टेप 2
अब इसके बाद Arduino software को चालू करना है और Tools में जाकर Serial Monitor पर क्लिक करना है और जो आईआर रिमोट आप यूज करना चाहते हैं उसे क्लिक करके उस बटन का वैल्यू लेना है और फिर से अपने code के लाइन नंबर 3 से 6 के बीच में उस वैल्यू को paste करना है और उसके बाद दोबारा उसे Arduino में अपलोड कर देना है
स्टेप 3
यह सब होने के बाद अब हमें सर्किट तैयार करना है इसके लिए सबसे पहले 8 दिनों से उस आईसी को निकाल और निकाल लेंगे और नीचे में एक सर्किट डायग्राम दे रहा हूं उसकी मदद से आप सर्किट को तैयार कर ले से चलाने के लिए मैंने 12 गोल्ड का यूज किया है और इसमें चार्ले यूज किया है अगर आप चाहे तो 4 की जगह 10 रिले यूज कर सकते हैं और उसका कोडिंग भी थोड़ा सा अलग होगा और इसमें आप 1 एंपियर से 6 एंपियर तक का लोड दे सकते हैं अगर आपको 6 एंपियर से ज्यादा लोड का जरूरत है तो आपको रिले ज्यादा एंपियर का लगाना होगा
IR remote control home automation in Hindi Video
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये आर्टिकल IR remote control home automation आप को कैसा लगा अगर इस प्रोजेक्ट में आप को किसी भी तरह की परेसनी होती है या डायग्राम समझ में नहीं आता है तो मुझे आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर आप को पार्ट्स लेना है तो ऊपर में मैंने पार्ट्स का लिंक दिया है उस पर क्लिक कर आप पार्ट्स ले सकते है और अगर आप को किसी और प्रोजेक्ट की जरुरत हो तो मुझे कमेंट में लिख सकते है।
Ic ko program kaise kare
Plz help me
My contact no 8271331158
IC को वोटलोड करने के लिए या कोडिंग करने के लिए इस आर्टिकल में उसका लिंक दिया हुआ है वहां से क्लिक करके आप उसे देख सकते हैं
Aap pura step follow nahi kiya pura artical read kare
Isme IC me programe karne ke liye bataya gaya hai
सुपर सर पर इसकी कोडिंग कहां पर है
aap ne pura artical red nahi kiya code isi artical me hai
Coding artical me hi hai pura read karo
Iska code artical me hai