IR remote control home automation बनाना सीखे

IR remote control home automation in Hindi के इस लेख में आपका स्वागत है चलिए आज हम आईआर रिमोट कंट्रोल को बनाना सीखते हैं चाहे तो आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं और अगर इसे बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए सही है इसे बनाने के लिए हमने एक माइक्रोकंट्रोलर का यूज किया है उसकी मदद से इस आईआर रिमोट कंट्रोल सर्किट को चलाया जा रहा है इसके सारे पार्ट्स का लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूं

Parts list

स्टेप 1

सर्किट बनाने से पहले Atmega 328 IC में आई आर का कोड डालना होगा अपने Arduino board में IC को लगा ले और उसे Bootloader कर लें इसे करने के बाद एक लाइब्रेरी ऐड करना है Arduino के लाइब्रेरी मैनेजर में IRremote.h लोड करना है यह लोड होने के बाद जो मैं code दे रहा हूं उसे अपनों Arduino के न्यू फाइल खोल कर इसे Paste कर देना और इसके बाद इसे Upload कर देना है यह होने के बाद Arduino के पिन नंबर 11 से IR receiver का आउटपुट पिन कनेक्ट करना है और IR receive को सप्लाई देखकर Arduino को ON करना है

कुछ खास electronic projects आप के लिए

स्टेप 2

अब इसके बाद Arduino software को चालू करना है और Tools में जाकर Serial Monitor पर क्लिक करना है और जो आईआर रिमोट आप यूज करना चाहते हैं उसे क्लिक करके उस बटन का वैल्यू लेना है और फिर से अपने code के लाइन नंबर 3 से 6 के बीच में उस वैल्यू को paste करना है और उसके बाद दोबारा उसे Arduino में अपलोड कर देना है

स्टेप 3

यह सब होने के बाद अब हमें सर्किट तैयार करना है इसके लिए सबसे पहले 8 दिनों से उस आईसी को निकाल और निकाल लेंगे और नीचे में एक सर्किट डायग्राम दे रहा हूं उसकी मदद से आप सर्किट को तैयार कर ले से चलाने के लिए मैंने 12 गोल्ड का यूज किया है और इसमें चार्ले यूज किया है अगर आप चाहे तो 4 की जगह 10 रिले यूज कर सकते हैं और उसका कोडिंग भी थोड़ा सा अलग होगा और इसमें आप 1 एंपियर से 6 एंपियर तक का लोड दे सकते हैं अगर आपको 6 एंपियर से ज्यादा लोड का जरूरत है तो आपको रिले ज्यादा एंपियर का लगाना होगा

IR remote control home automation circuit diagram
ir remote control opration

IR remote control home automation in Hindi Video

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये आर्टिकल IR remote control home automation आप को कैसा लगा अगर इस प्रोजेक्ट में आप को किसी भी तरह की परेसनी होती है या डायग्राम समझ में नहीं आता है तो मुझे आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर आप को पार्ट्स लेना है तो ऊपर में मैंने पार्ट्स का लिंक दिया है उस पर क्लिक कर आप पार्ट्स ले सकते है और अगर आप को किसी और प्रोजेक्ट की जरुरत हो तो मुझे कमेंट में लिख सकते है।

8 thoughts on “IR remote control home automation बनाना सीखे”

    • IC को वोटलोड करने के लिए या कोडिंग करने के लिए इस आर्टिकल में उसका लिंक दिया हुआ है वहां से क्लिक करके आप उसे देख सकते हैं

Comments are closed.