Pressure Sensor circuit कैसे बनाते है

दोस्तों आज का जो आर्टिकल है वह Pressure Sensor के ऊपर में है यह प्रेशर सेंसर किस तरह से आप अपने घर में बना सकते हैं और  इसका उपयोग किन किन कामों में हम लोग कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं

यह प्रेशर सेंसर आप किसी भी जहां पर कुछ दबाव पड़ता हो उस जगह पर लगा कर अलार्म सेट कर सकते हैं जैसे मैं उदाहरण के लिए आप को समझाना चाहता हूं जब आप घर के अंदर प्रवेश करते हैं तो दरवाजे के बाहर एक पैर साफ करने या पैर पोछने के लिए डोर मेट होता है यह डोर मेट के नीचे हम इस सेंसर को रखकर यह पता कर सकते हैं कि डोर मेट पर कोई पैर रखा था या नहीं यानी कि अगर डोर मेट पर कोई पैर रखेगा तो इसका अलार्म बज उठेगा तो इसे हमें पता चल जाएगा कि इसके ऊपर कोई पैर रखा है बस इसका यही काम है

इसे भी पढ़े: Auto cut 12 volt Battery Charger circuit

अब चलिए हम इसे आप को बनाने का तरीका बताते हैं इसे बनाने के लिए जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इसमें इस्तेमाल किए गए हैं उसका पूरा लिस्ट में नीचे दे रहा हूं उस लिस्ट पर क्लिक करके सारे पार्ट्स को आप ले सकते हैं

Pressure Sensor बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लिस्ट

Pressure Sensor बनाने के लिए हमें क्या करना होगा

इस सेंसर को बनाने के लिए दोस्तों मैंने जो पार्ट्स बताएं हैं सबसे पहले उसे खरीद कर और एक छोटा सा पीसीबी का टुकड़ा लेंगे और उस पर सारे इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स को लगा लेंगे और सारे पार्ट्स को इस तरह से लगाएंगे ताकि वह देखने में भी खूबसूरत हो और हमारा काम भी हो जाए चाहे तो अपनी मर्जी से लगा सकते हैं लेकिन मैं मुझे एक वीडियो भी दे रहा हूं उससे भी आप देखकर कुछ सीख सकते हैं किस तरह से सारे पार्ट्स की असेंबलिंग की जाती  है  इसके लिए मैं आप लोगों को  प्रेशर सेंसर का सर्किट डायग्राम भी दे रहा हूं इसकी मदद से आप आसानी से बना पाएंगे

Pressure Sensor circuit diagram

Pressure Sensor को हम लोग किस तरह से चेक करेंगे

दोस्तों प्रेशर सेंसर चेक करने के लिए हमें इसमें 5 वोल्ट से 6 वोल्ट की डीसी पावर सप्लाई की जरूरत होगी इस पावर सप्लाई को सर्किट बोर्ड में देंगे और उसके बाद इसमें आप देख रहे होंगे 1 दिन जो बजट स्पीकर लगा हुआ है जो हमारा सेंसर का काम करेगा ठीक है इस दिन जो बाजार पर जब हम किसी तरह का प्रेशर देते हैं तो हमारा पिन जो बाजार सेंसर जो है वह उस प्रेशर को चेंज करके आईसी को सूचना देता है और इसी से लगा अलार्म बजता है इस तरह से हमारा प्रेशर सेंसर काम करता है

इसे भी पढ़े: Tesla Coil kaise banaate hai

Pressure Sensor को कहां  इस्तेमाल करते हैं

तो दोस्तों चाहे तो आप इसे बहुत जगह आप जहां चाहे वहां यूज कर सकते हैं इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन मैं आपको उदाहरण के लिए बताना चाहता हूं इससे आप चाहे तो अपने दरवाजे के रखें डोर मेट के नीचे लगा सकते हैं अगर कोई आदमी इस डोर मेट पर चढ़ेगा और पैर को साफ करेगा तो क्या होगा उसके पैर के प्रेशर से हमारा सेंसर एक्टिव हो जाएगा और बाजार को बजाने लगेगा तो इस तरह से हम ऐसे ऐसे जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर प्रेशर हो तो आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा इसके लिए मैं एक वीडियो भी दे रहा हूं इसे भी आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं

दोस्तों आज का जो मेरा यह आर्टिकल था Pressure Sensor कैसे बनाएं के बारे में यह आप लोगों को कैसा लगा मुझे जरूर से जरूर कमेंट करके बताएं और अगर आप मेरे यूट्यूब चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो एकेबी टेक्निकल यूट्यूब चैनल पर जाकर मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं