तो दोस्तों आज हम Prevent ice buildup in freezer को जानेंगे इसे कैसे ठीक कर सकते हैं तो दोस्तों जितने भी रेफ्रिजरेटर घरों में जो हम उपयोग करते हैं उस रेफ्रिजरेटर में एक टेंपरेचर कम या ज्यादा करने का एक रोटरी स्विच होता है
तो दोस्तों उस स्विच की मदद से हम अपने रेफ्रिजरेटर के कूलिंग को कम या ज्यादा कर सकते हैं और उस रोटरी स्विच के अंदर एक और छोटा सा स्विच होता है जिसे डिफर्स करते हैं
इस छोटे से switch का काम है जब हम इसे दबाते हैं तो refrigerator का compressor थोड़ी देर के लिए बंद हो जाता है और जो भी freezer में बर्फ जमा होता है वह अपने आप बाहर निकल जाता है
Prevent ice buildup in freezer क्या आपका फ्रिज में जयादा बर्फ़ जमा होता है
तो दोस्तों अब बात आती है thermostat कि इसका काम मैं पहले ही बता दिया है अब मैं बताना चाहता हूं इसके खराब होने से क्या क्या हो सकता है
- तो दोस्तों अगर यह thermostat ओपन हो जाता है तो आप का refrigerator काम करना बंद कर देता है क्योंकि इसी thermostat से compressor को सप्लाई मिलती है
- तो दोस्तों एक कंडीशन और है इस कंडीशन में आपका refrigerator चलता रहेगा मगर उसका temperature बहुत ज्यादा होगा और thermostat से temperature को कम भी करेंगे तो आपका refrigerator का compressor continue चलता रहेगा
इस स्थिति में आपके रेफ्रिजरेटर में बहुत सारा बर्फ जमा हो जाएगा और इससे आपका refrigerator का compressor खराब हो सकता है
How to buy refrigerator thermostat
अगर आप थर्मोस्टेट स्विच को लेना चाहते हैं तो लेने से पहले आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा सबसे पहले पुराने वाले थर्मोस्टेट को नए वाले थर्मोस्टेट के साथ जरूर मिला ले नीचे में मैं इमेज दे रहा हूं उसे देख सकते हैं
Thermostat deforce का पिन को मिलाना बहुत जरूरी है और थर्मोस्टेट का पिन को भी मिला ले और उसका साइज को भी मिला ले
How to install refrigerator thermostat
दोस्तों यह जो फ्रीज में रिपेयर कर रहा हूं वह LG का है इसको खोलने का तरीका और लगाने का तरीका मैं नीचे में वीडियो की मदद से शेयर कर रहा हूं उसे भी आप देख सकते हैं
इसे लगाने के लिए फ्रिज के डोर को खोलकर अलग कर लेंगे इसे खोलने के लिए इसके साइड में दो screw लगे होते हैं उसे खोलें नीचे इमेज में देख सकते हैं
उसके बाद thermostat को खोलकर अलग कर ले और जो आपने नया thermostat स्विच लिया है उसे उसी तरह से लगा दे जिस तरह से आपने पुराने वाले thermostat को खोला था
अब thermostat का sensor tube को freezer chamber के नीचे सटाकर लगा दें और उसी तरह से फिट करें जिस तरह से आपने खोला था
और refrigerator को चालू करके देखें अगर refrigerator चालू हो जाता है तो उसे 4 से 5 घंटे तक चलने दें उसके बाद चेक करें कि पहले की अपेक्षा आपका fridge कैसा चल रहा है
Prevent ice buildup in freezer Video
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूं यह जानकारी Prevent ice buildup in freezer आपको अच्छी लगी होगी और इसके बारे में कोई जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें ताकि और लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।