10 inch distance proximity sensor using IC358 [Hindi]

दोस्तों आज हम लोग 10 inches distance proximity sensor IC 358 बनाना सीखेंगे। यह सेंसर जो हम चाइना वाला खरीदते हैं उससे यह बहुत अच्छी तरीके से काम करता है और इसे बनाने में ज्यादा पार्ट्स भी यूज़ नहीं किया गया है तो चलिए इसे बनाना सीख लेते हैं इसे बनाने के लिए जो भी पार्ट्स इस सेंसर में इस्तेमाल किया गया है उन सभी पार्ट्स का लिंक नीचे दिया गया है कहां से आप से खरीद सकते हैं

Long distance proximity sensor parts list

Proximity Sensor बनाने के लिए

सबसे पहले एक पीसीबी का टुकड़ा लेंगे और इस टुकड़े पर IC 358 को अपने हिसाब से पीसीबी पर बैठा लेंगे और इसके बाद बारी बारी से सारे कंपोनेंट्स को नीचे दिए गए प्रॉक्सिमिटी सेंसर के सर्किट डायग्राम के हिसाब से लगा लेंगे।

homemade-proximity-sensor

सारा कनेक्शन होने के बाद हम इसमें 5 वोल्ट की सप्लाई देकर इसे टेस्ट करेंगे इसमें आपको 12 वोल्ट की सप्लाई नहीं देनी है क्योंकि यह 5 वोल्ट से ही ऑपरेट होगा अगर 12 वोल्ट की सप्लाई से इसे ऑपरेट करना चाहते हैं तो आपको इसमें एक छोटा सा आईसी 7805 लगाना होगा यह आईसी 12 वोल्ट को 5 वोल्ट में कन्वर्ट करके आप इस बोल्ड से प्रॉक्सिमिटी सेंसर को चला सकते हैं

Long distance proximity sensor Checking

अब हम इसे चेक कर लेते हैं दोस्तों यह प्रॉक्सिमिटी सेंसर का डिस्टेंस को सेट करने के लिए इसमें एक 10k का वेरिएबल प्रीसेट लगा हुआ है इस रिसेट की सहायता से इस सेंसर का डिस्टेंस को घटा बढ़ा सकते हैं इस सेंसर का ज्यादा से ज्यादा 10 इंच तक डिस्टेंस को बढ़ा सकते हैं डिस्टेंस कैसे बढ़ाया जाता है आप इसे नीचे दिए गए वीडियो को देखकर सीख सकते हैं

इस प्रॉक्सिमिटी सेंसर का उपयोग बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में कर सकते हैं इस वेबसाइट पर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट बने हुए हैं जिसमें इस सेंसर का यूज़ किया गया है

तो दोस्तों यह आज का आर्टिकल प्रॉक्सिमिटी सेंसर सर्किट आपको कैसा लगा आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर डालें इससे मुझे पता चलेगा और आगे मैं इससे भी अच्छे-अच्छे इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट आप लोगों के लिए लाता रहूंगा