Clap switch 4 electronic सामान से बनाए

Clap switch को बनाने के लिए हमने इसमें सिर्फ चार electronic पार्ट्स का ही इस्तेमाल किया है और इसे आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं और इसमें जो माइक हमने यूज़ किया है वह माइक हमने मोबाइल के हेडफोन से निकाला है अगर आपके पास पुराना हेडफोन है तो उसका माइक आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वह माइक बहुत ज्यादा सेंसिटिव होता है तो चलिए अब हम इसे बनाना चालू करते हैं

अगर आप स्टूडेंट हैं या इलेक्ट्रॉनिक सीख रहे हैं तो इस तरह का प्रोजेक्ट आप लोगों के लिए बेहद जरूरी है इस वेबसाइट पर और भी बहुत सारे Electronic Projects दी गई है उन सभी को भी आप देख सकते हैं

चलिए अब हम जान लेते हैं इस सर्किट में कौन-कौन से पार्ट्स लगने वाले हैं इन सारे electronic parts का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं उस पर क्लिक करके आप इन सभी electronic parts को खरीद भी सकते हैं

Clap switch के लिए पार्ट्स

Clap switch बनाने की विधि इस प्रकार है

क्लैप स्विच बनाने के लिए सबसे पहले आई सी के सारे पिन को थोड़ा सा बाहर की ओर मोड़ लेंगे अगर आप चाहें तो इसे किसी छोटे से पीसीबी पर बैठा कर बना सकते हैं लेकिन मैं अभी डायरेक्ट इसी पर ही सोल्डिंग करके बनाने वाला हूं पीसीबी का इस्तेमाल मैंने इसमें नहीं किया है पहले 4017 आईसी के 15 नंबर तीन और चार नंबर 3 को आपस में जोड़ देंगे फिर आई सी के तेरा नंबर तीन और आठ नंबर आपस में जोड़ देंगे।

इसके बाद दोस्तों हमारा जो दूसरा कंपोनेंट है माइक इस माइक को पॉजिटिव और नेगेटिव देखते हुए नेगेटिव को ऐसी के तेरा नंबर 3 से और माइक का पोजिटिव तार आई सी के 14 नंबर पिन से जोड़ देंगे। इसके बाद दोस्तों हम एक रजिस्टेंस लेंगे जिसका नंबर है 10 के इस रजिस्टेंस में आपको कोई भी चेंजिंग नहीं करनी है दोस्तों अगर इसकी वैल्यू को आप चेंज करते हैं तो यह सही से काम नहीं करेगा इस रजिस्टेंस को हम आई सी के 16 नंबर पिन से 14 नंबर पिन में लगाएंगे अब दोस्तों एक कंपोनेंट और लेंगे जिसका नाम है एलईडी जो हमें आईसी 4017 के आउटपुट को दर्श आएगा इसे हम पॉजिटिव और नेगेटिव को देखकर ही लगाएंगे एलईडी का जो नेगेटिव सी रहा है उससे हम आई सी के आठ नंबर 3 से और एलईडी का जो पॉजिटिव सिरा है उसे हम ऐसी के दो नंबर पिन से जोड़ देंगे।

क्लैप स्विच सर्किट को बनाने के लिए मैं एक सर्किट डायग्राम भी दे रहा हूं जिसकी मदद से आप इसे आसानी से बना सकते हैं अगर आपको इस क्लैप स्विच की मदद से किसी एसी वाले उपकरण को चलाना है तो आउटपुट वाले स्थान पर आपको रिले का इस्तेमाल करना पड़ेगा इसका भी सर्किट डायग्राम मैं नीचे दे रहा हूं उसे भी आप देख सकते हैं।

Clap Switch Circuit Diagram

Simple Clap Switch
Simple Clap Switch

इसे ऑपरेट करने के लिए 6 वल्ट से लेकर 9 वोल्ट तक डीसी वोल्टेज की जरूरत है अगर आप 5 वोल्ट और 6 वल्ट और 9 वोल्ट की पावर सप्लाई बनाना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करके उस आर्टिकल को देख लीजिए।

Clap Switch with Relay Circuit Diagram

Clap switch AC 220 volt
Clap switch AC 220 volt

ऊपर दिए गए क्लैप स्विच से आप किसी भी AC 220 वोल्ट वाले उपकरण को भी चला सकते हैं

दोस्तो आशा करता हूं कि यह मेरा आर्टिकल जो Clap Switch के ऊपर था आप लोगों को बहुत अच्छा लगा होगा आप इसे अपने दोस्तों यारों के साथ शेयर कर सकते हैं और कोई त्रुटि हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं

1 thought on “Clap switch 4 electronic सामान से बनाए”

Comments are closed.