नमस्कार दोस्तों आज के IC555 Touch switch circuit इस ट्यूटोरियल में आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है। तो आज हम लोग बनाना सीखेंगे सिंपल टच स्विच जी हां दोस्तों यह सिर्फ एक 555 आईसी से ही बनाया जाएगा और इसका सर्किट भी दोस्तों बहुत ही आसान है इसे चलाने के लिए दोस्तों इसमें हमें 6 वोल्ट की जरूरत होगी और अगर इससे ज्यादा वोल्टेज इसमें देंगे तो यह सर्किट हमारा सही से काम नहीं करेगा और सर्किट में लगा IC555 जल्द ही खराब हो सकता है
इसलिए इस बात का ख्याल रखें । चलिए तो इस सर्किट को बनाना चालू करते हैं इसे बनाने से पहले मैं दोस्तों इसके सारे electronic parts का लिंक नीचे दे रहा हूं उसे देख कर सारे पार्ट्स को उस पर क्लिक करके आप आसानी से खरीद सकते हैं ।
IC555 Touch switch circuit के सामान की सूची
S. No | Component | Value |
---|---|---|
1 | Supply voltage | +6 V |
2 | IC | 555 |
3 | Resistor | 100 K |
4 | Resistor | 470 K |
5 | Capacitor | 100 nF |
6 | Capacitor | 10 µF |
7 | LED | – |
सारा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स लेने के बाद दोस्तों आपको असेंबल करना है इसे असेंबल करने के लिए मैं एक सर्किट डायग्राम भी नीचे दे रहा हूं जिसकी मदद से आप इसे आसानी से बना सकते हैं इसमें सिर्फ आपको करना है कि एक प्लेन भैरव वोट लेना है और उस पर सारे पार्ट्स को अपने अनुसार उस पर लगाकर सोल्डिंग करना है और सर्किट को पूरा कर लेना है सर्किट पूरा होने के बाद दोस्तों इसे हम टेस्ट करेंगे।
सारा सर्किट बनने के बाद दोस्तों हम इसके पिन नंबर 8 में प्लस 6 बोल्ट और एक में माइनस – 6 वोल्ट देंगे और इसके बाद आईसी 555 के पिन नंबर 2 और 1 से जो टर्मिनल हमने निकाला है उस टर्मिनल पर अपने अंगूठे को रखेंगे अंगूठे को ऐसे रखना है जिसमें दोनों तार अंगूठे के नीचे आ जाए और जैसे ही हम अंगूठे को उस टर्मिनल पर रखेंगे तो हमारा जो 555 आईसी एक्टिव हो जाएगा और अपने पिन नंबर 3 से सिग्नल को output करेगा और पिन नंबर 3 से लगा एलईडी बल्ब जलने लगेगा तो इस तरह से हमारा सर्किट काम करेगा।
IC 555 से बनाये Moisture Sensor
दोस्तों अगर यह ट्यूटोरियल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों यारों में जरूर शेयर करें दोस्तों ।