Electric Circuit किसे कहते है

तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Electric Circuit के बारे में बताएंगे बहुत लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि इलेक्ट्रिक सर्किट किसे कहते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं Electric Circuit मुख्यता चार प्रकार के होते हैं इन चारों सर कीटों का विवरण मैं नीचे दे रहा हूं इसे पढ़कर आपको पता चल जाएगा की इलेक्ट्रिक सर्किट क्या होता है 

Close Circuit पूर्ण सर्किट किसे कहते हैं

Close Circuit

 जब किसी तार में धारा प्रवाहित होती है और उस तार के द्वारा किसी उपकरण को चलाया जाता है और वह आसानी से चल जाता है तो उससे क्लोज सर्किट कहते हैं जैसे कि हमारे घरों में बहुत सारे ऐसे उपकरण होते हैं जो ऑनलाइन के द्वारा चलाए जाते हैं जैसे पंखा फ्रिज बल इत्यादि इन सभी उपकरणों को हम किसी स्विच की माध्यम से कंट्रोल करते हैं जब स्विच हमारा चालू रहता है तो यह उपकरण चलता है तब इसे हम close circuit कहते हैं

Open Electric Circuit ओपन सर्किट किसे कहते हैं

Open-circuit

किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण को करंट पहुंचाने वाला माध्यम जैसे बिजली का तार या  इलेक्ट्रिकल स्विच इन दोनों में से अगर कोई भी खराब हो जाए तो इलेक्ट्रिक उपकरण को करंट नहीं मिलेगी और वह बिल्कुल नहीं चलेगा तो इस सर्किट को हम ओपन सर्किट मान सकते हैं जैसे कि हमारा जो तार है वह बीच से टूट जाए तो हमारे सर्किट पूरा नहीं होगा और  इलेक्ट्रिक उपकरण को करंट नहीं मिल पाएगा और वह नहीं चल पाएगा तो आपको समझ में आ गया होगा ओपन सर्किट हम किसे कहते हैं

 Short Electric Circuit शॉर्ट सर्किट

Short circuit

जब किसी इलेक्ट्रिकल उपकरण या बिजली बोर्ड में लगातार जिसमें दो तार मुख्य रूप से होते हैं एक तार में तेज होता है और दूसरे तार में न्यूट्रल होता है अगर यह दोनों तार किसी कारणवश आपस में शार्ट हो जाए और आपके मेन स्विच में लगा फ्यूज बार-बार उड़ने लगे तो हम इसे शार्ट सर्किट कहेंगे यह सारी चीजें कभी-कभी  आपने अपने घरों में देखा होगा कि आप का फ्यूज बार-बार उड़ रहा है इसका मतलब कहीं शार्ट कनेक्शन हो गया है

licking Electric Circuit लीकेज सर्किट किसे कहते हैं

अगर कोई बिजली का तार जिसमें करंट धारा बह रही हो और वह तार किसी भीगे हुए दीवार से चिपक जाए तो उस बिजली में बहने वाली धारा का कुछ हिस्सा दीवार में चला जाएगा तो इस सर्किट को हम लीकेज सर्किट कहेंगे

 तो दोस्तों आशा करता हूं मेरा यह सुझाव जो हमने इस आर्टिकल में बताया है आप लोगों को समझ में आ गया होगा तो इसे आप औरों को भी शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट एकेबी technical.com को सपोर्ट करें 

About the author

My name is Ajay Kumar I am a professional graphics designer and web developer and my hobbies is electronics and programming and I want to give you lote of ideas for electronic and home appliances and school projects

Comments are closed.