IC555 Touch switch circuit बनाना सीखे

नमस्कार दोस्तों आज के IC555 Touch switch circuit इस ट्यूटोरियल में आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है। तो आज हम लोग बनाना सीखेंगे सिंपल टच स्विच जी हां दोस्तों यह सिर्फ एक 555 आईसी से ही बनाया जाएगा और इसका सर्किट भी दोस्तों बहुत ही आसान है इसे चलाने के लिए दोस्तों इसमें हमें 6 वोल्ट की जरूरत होगी और अगर इससे ज्यादा वोल्टेज इसमें देंगे तो यह सर्किट हमारा सही से काम नहीं करेगा और सर्किट में लगा IC555 जल्द ही खराब हो सकता है

Continuity Tester with IC 555

इसलिए इस बात का ख्याल रखें । चलिए तो इस सर्किट को बनाना चालू करते हैं इसे बनाने से पहले मैं दोस्तों इसके सारे electronic parts का लिंक नीचे दे रहा हूं उसे देख कर सारे पार्ट्स को उस पर क्लिक करके आप आसानी से खरीद सकते हैं ।

IC555 Touch switch circuit के सामान की सूची

S. NoComponentValue
1Supply voltage+6 V
2IC555
3Resistor100 K
4Resistor470 K
5Capacitor100 nF
6Capacitor10 µF
7LED
IC555 Touch switch circuit components list

सारा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स लेने के बाद दोस्तों आपको असेंबल करना है  इसे असेंबल करने के लिए मैं एक सर्किट डायग्राम भी नीचे दे रहा हूं जिसकी मदद से आप इसे आसानी से बना सकते हैं इसमें सिर्फ आपको करना है कि एक प्लेन भैरव वोट लेना है और उस पर सारे पार्ट्स को अपने अनुसार उस पर लगाकर सोल्डिंग करना है और सर्किट को पूरा कर लेना है सर्किट पूरा होने के बाद दोस्तों इसे हम टेस्ट करेंगे।

ic555-touch-switch-circuit

सारा सर्किट बनने के बाद दोस्तों हम इसके पिन नंबर 8 में प्लस 6 बोल्ट और एक में माइनस – 6 वोल्ट देंगे और इसके बाद आईसी 555 के पिन नंबर 2 और 1 से जो टर्मिनल हमने निकाला है उस टर्मिनल पर अपने अंगूठे को रखेंगे अंगूठे को ऐसे रखना है जिसमें दोनों तार अंगूठे के नीचे आ जाए और जैसे ही हम अंगूठे को उस टर्मिनल पर रखेंगे तो हमारा जो 555 आईसी एक्टिव हो जाएगा और अपने पिन नंबर 3 से सिग्नल को output करेगा और पिन नंबर 3 से लगा एलईडी बल्ब जलने लगेगा तो इस तरह से हमारा सर्किट काम करेगा।

IC 555 से बनाये Moisture Sensor

दोस्तों अगर यह ट्यूटोरियल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों यारों में जरूर शेयर करें दोस्तों ।