दोस्तों आज का आर्टिकल है hand sanitizer machine के ऊपर में है क्या आप इसे बनाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि इस तरह का प्रोजेक्ट मैं पहले भी बना चुका हूं और बहुत लोगों ने मुझे कमेंट भी किया था कि उनका जो मोटर है वह ऑटोमेटिक लाइन लगाने से चलता ही रहता है ठीक है इस तरह का बहुत सारा कमेंट था तो उसी के लिए मैं यह आर्टिकल लेकर आया हूं ताकि आप लोगों को इसे बनाने में कोई कठिनाई नहीं होइसे बनाने में जो जो इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स का इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट में किया गया है वह मैं आपको नीचे लिस्ट में दे रहा हूं उसे क्लिक करके आप उस पार्ट्स को खरीद भी सकते हैं
Hand sanitizer machine electronic parts list
Homemade hand sanitizer machine बनाने के लिए
सबसे पहले हमें हैं प्लास्टिक का 3 इंची का पाइप लेना होगा और इससे एक पाइप को 4 इंच के लेंथ में कट करना है और एक पाइप का टुकड़ा लेंगे जिसे 3 इंची के हाइट में कट करना है जैसा कि आप नीचे के इमेज में देख सकते हैं और एक नारियल तेल का डब्बा भी लेना है जिसमें हम सैनिटाइजर को रखेंगे
और एक 2 इंची का पाइप भी हम लेंगे उसे 4 इंची के लेंस में काटेंगे और उसे थोड़ा सा चौकोर आकार में कर देंगे जिसमें हमारा सेंसर और मोटर का नोजल जहां से सैनिटाइजर निकलेगा उसे सेट करेंगेइन सारे टुकड़ों को आप नीचे दिए गए इमेज के हिसाब से जोड़ ले
ये भी पढ़े: Touch alarm for motorcycle बनाना सीखें
Hand Sanitizer Machine Circuit Diagram
अब हमें इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कनेक्शन करना है तो इसके लिए मैं नीचे एक सर्किट डायग्राम दे रहा हूं उसके हिसाब से आप कनेक्शन कर ले और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को जो आपने पाइप का कवर बनाया है उसमें फिट कर लेऔर इसमें आपको एक बात का और ख्याल रखना पड़ेगा जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स इस होम मेड हैंड सेनीटाइजर मशीन में लगाया है आपको उसी पार्ट्स का इस्तेमाल करना है अगर आपने अपने मर्जी से दूसरे पार्ट्स को लगाया तो यह सही से काम नहीं करेगा तो आप फिर मुझे मत बोलिए गा क्योंकि मैं यहां पर जो भी electronic parts इस्तेमाल करता हूं सबसे पहले उसका एक्सपेरिमेंट खुद कर लेता हूं उसके बाद आप लोगों को बताता हूं
Hand sanitizer machine के लिए जब भी प्रॉक्सिमिटी सेंसर का इस्तेमाल करते हैं तो उस प्रॉक्सिमिटी सेंसर का मुंह नीचे की ओर होना चाहिए और उसमें कोई भी लाइट नहीं पढ़नी चाहिए नहीं तो वह प्रॉक्सिमिटी सेंसर एक्टिव हो जाता है इसलिए मैंने इस होममेड हैंड सैनिटाइजर मशीन में सेंसर को नीचे की ओर रखा है
और दोस्तों एक बात का और ख्याल रखें जो भी चाइनीस प्रॉक्सिमिटी सेंसर है वह इस प्रोजेक्ट में सही से काम नहीं करेगा अगर इंडियन प्रॉक्सिमिटी सेंसर आपको नहीं मिलता है तो मैं नीचे एक लिंक दे रहा हूं उससे भी आप जरूर पढ़ें और उसे आप खुद ही घर पर बना सकते हैं
ये भी पढ़े: Automatic water tap बनाना करना सीखे
How to make hand sanitizer machine का वीडियो
तो दोस्तों यह हमारा होममेड हैंड सेनीटाइजर मशीन (Hand Sanitizer Machine) आप लोगों को कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो हमारे फेसबुक अकाउंट पर भी कमेंट कर सकते हैं और अपने दोस्तों यारों को इस आर्टिकल को जरूर से जरूर शेयर करें